दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गिलानी के निधन के बाद स्थिति संभालने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने की बलों की सराहना - Geelani death

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने गिलानी के निधन के बाद स्थिति को संभालने के लिए बलों की सराहना की है. पढ़ें पूरी खबर...

JK DGP
JK DGP

By

Published : Sep 7, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 7:21 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद पेशेवर तरीके से स्थिति से निपटने के लिए पुलिस, केन्द्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों (सीएपीएफ) और सेना की मंगलवार को सराहना की.

गिलानी का लंबी बीमारी के बाद गत बुधवार रात उनके आवास पर निधन हो गया था. नजदीक ही एक मस्जिद के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया था.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, डीजीपी ने पिछले दिनों में स्थिति से अत्यधिक पेशेवर तरीके से निपटने के लिए पुलिस, सीएपीएफ और सेना की सराहना की है. पुलिस तथा सुरक्षा बलों द्वारा दिखाया गया विशेष संयम और स्थानीय लोगों खासकर युवाओं के बहुत ही जिम्मेदार आचरण की सराहना की जाती है.

सिंह ने कहा कि शांति बहाल करने के लिए सभी पक्षों को साथ आना होगा.

पढ़ें :-जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिलानी के निधन के बाद के घटनाक्रम का वीडियो जारी किया

उन्होंने कहा, शांति कायम करने, शांति के दुश्मनों की पहचान करने और शरारती तत्वों को बाहर निकालने के लिए हमें एक साथ आगे बढ़ना होगा और कानून के तहत उनसे सख्ती से निपटना होगा.

डीजीपी ने कहा कि घाटी में अधिकतर प्रतिबंधों में ढील दी गई है, जिसमें इंटरनेट पर लगा प्रतिबंध भी शामिल है.

उन्होंने कहा, कश्मीर और जम्मू दोनों क्षेत्रों में स्थिति सामान्य है, लेकिन फिर भी वहां कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 7, 2021, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details