नई दिल्ली/नोएडा: नोएडासेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में टावर-30 के पास एक साल के (Child attacked by three unattended dogs) बच्चे पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह नोच डाला. अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई. घटना के बाद सोसाइटी में दहशत का माहौल है.
एओए उपाध्यक्ष धर्म वीर यादव ने बताया कि सोसाइटी में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. सेक्टर-110 निवासी मजदूर राजेश कुमार पत्नी सपना और बच्चों के साथ सोमवार शाम को कंस्ट्रक्शन साइट पर थे. इस दौरान सपना काम करते हुए बेटे से कुछ दूर चली गई. तभी तीन लावारिस कुत्तों ने अचानक मासूम पर हमला कर दिया. पास में ही खेल रहे उसके भाई ने शोर मचाया तो मां और आसपास के लोगों ने बच्चे को कुत्तों से छुड़ाया. अस्पताल के डाक्टर अजीत सिंह का कहना है कि बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई थी, कुत्तों ने बच्चे के पेट में पच्चीस जगह काट लिया था.
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में पिटबुल और रॉटविलर सहित तीन कुत्तों पर बैन, पालने वाले पढ़ें यहां पूरा नियम