जोगुलम्बा गडवाल: यहां के एक प्राइवेट अस्पताल में एक मेडिकल स्टाफ ने इलाज में घोर लापरवाही की. चोट लगने से घायल एक लड़के को टांका लगाने के बजाय उसके ऊपर फेविक्विक लगाकर घाव को ठीक करने की कोशिश की. मामला प्रकाश में आने पर इसकी शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार जोगुलम्बा गडवाला जिले के आइजा में एक निजी अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने एक घायल लड़के को टांके लगाने के बजाय फेविक्विक लगाकर इलाज किया. गिरने के कारण लड़को को चोट लगी थी. कर्नाटक के रायचूर जिले के लिंगासोगुर का रहने वाला वामसीकृष्णा अपनी पत्नी सुनीता और बेटा प्रवीण चौधरी (7) के साथ तेलंगाना के यहां रहने वाले रिश्तेदारों की शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आया था. समारोह के दौरान खेलते समय प्रवीण चौधरी गिर गया.