दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंदौर की शिखा शर्मा ने दीवाली के मौके पर बनाई 14 हजार Sq फीट रंगोली, भगवान हनुमान समेत PM मोदी की उकेरी तस्वीर

Indore Artist Creates 14,000 sq ft of Rangoli: इंदौर में रंगोली आर्टिस्ट शिखा शर्मा चर्चा में बनी हुई है. उन्होंने 14 हजार स्क्वायर फीट रंगोली तैयार की है. ये रंगोली ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज में तैयार की गई है. इस रंगोली में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को भी उकेरा गया है. बताया जा रहा है कि इंदौर दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री इस रंगोली को देखेंगे.

Indore Artist Shikha Sharma Latest Rangoli
इंदौर आर्टिस्ट शिखा शर्मा ने बनाई रंगोली

By PTI

Published : Nov 12, 2023, 1:26 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 2:32 PM IST

इंदौर मोदी रंगोली

इंदौर।देशभर में दीवाली की धूम है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लगातार लोग रंगोली से जुड़े पोस्ट शेयर कर रहे हैं. ऐसे में एक इंदौर की आर्टिस्ट शिखा शर्मा चर्चा में आ गई हैं. शिखा ने 14 हजार स्क्वायर फीट में रंगोली बनाई है. उनकी टीम 15 अन्य लोग भी शामिल थे. इसे बनाने में दो दिन लगे. रंगोली शहर के ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज में बनाई गई है. रंगोली बनाने वाली कलाकार शिखा ने बताया कि इस कला के जरिए उनकी टीम ने कुछ चीजे दर्शाने की कोशिश की है. इसमें भगवान हनुमान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंदौर के विकास कार्यों को दर्शाया है.

इस दौरान शिखा ने बताया कि हमने रंगोली के जरिए कुछ दर्शाने की कोशिश की है. इसमें इंदौर शहर का विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर को दर्शाया गया. इसमें भगवान हनुमान को दर्शाया गया. इनके अलावा हनुमान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की आकृति को बनाया.

इस रंगोली देखेंगे पीएम मोदी:मोदी की 13 और 14 नवम्बर को इंदौर में चुनावी दोरे के पूर्व पितृ पर्वत के सामने ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज में बनाई. इस रंगोली में पितृ पर्वत, कमल का फूल, प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और कैलाश विजयवर्गीय को शिखा शर्मा ने अपने रंगोली आर्ट से उकेरा है. बताया जा रहा है कि इंदौर आ रहे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी भी इस रंगोली को देखेंगे. दरअसल इंदौर के नंदानगर निवासी शिखा शर्मा अब तक रंगोली आर्टिस्ट के अपने हुनर के कारण 90 से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरुस्कार जीत चुकी है. वे स्वच्छ इन्दौर की ब्रांड एम्बेसडर भी है.

ये भी पढ़ें...

इस रंगोली के पहले बनाई हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राम मंदिर और विश्व कप की रंगोली भी वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुकी है. इस बार विकास और कैलाश की थीम पर बनाई गई. इस विशाल आकार की रंगोली में इंदौर की मेट्रो है, चमचमाती पक्की सड़कें हैं. स्वच्छ इंदौर, एजुकेशन हब और आईटी कंपनियां भी है. इस रंगोली में भाजपा के द्वारा किए गए विकास कार्य, इंदौर की बदलती तस्वीर और मोदी-कैलाश का विज़न झलक रहा है.

कमल के फूल के साथ एमपी के मन में मोदी, मोदी के मन में एमपी लिखा है. रंगोली में तीन बार दिवाली मनाने का जिक्र है. जिसके तहत 12 नवम्बर दीपवाली, 3 नवम्बर मध्यप्रदेश चुनाव परिणाम और 22 जनवरी 2024 श्री राम मंदिर उद्घाटन की दिनांक दी गई है.

Last Updated : Nov 12, 2023, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details