नई दिल्ली :पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सैनिकों के पूर्ण विघटन के लिए भारत और चीन नौ अप्रैल को कोर कमांडर स्तर की वार्ता आयोजित कर सकते हैं. इस वार्ता में गोग्रा, हॉट स्प्रिंग्स और देपसांग में जारी गतिरोध के मुद्दों के समाधान के लिए चर्चा होने की उम्मीद है.
भारतीय सेना के सूत्रों ने मंगलवार को बताया, दोनों देशों की सेनाओं के बीच नौ अप्रैल को बैठक संभव है.
सूत्रों ने कहा कि पैंगोंग झील क्षेत्र में चीन के साथ सफल विघटन के बाद गोग्रा और डेपसांग से भारत और चीन की सेनाओं के और अधिक विघटन पर बैठक में चर्चा होने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों द्वारा राजनयिक स्तर की वार्ता आयोजित किए जाने के बाद कोर कमांडर स्तर की वार्ता जल्द ही आयोजित की जा सकती है.
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर दोनों देशों के बीच लगभग एक साल से सैन्य गतिरोध बना हुआ है. हालांकि, पिछले महीने सैन्य और राजनीतिक दोनों स्तरों पर व्यापक बातचीत के बाद सबसे विवादास्पद पैंगोंग झील क्षेत्र से दोनों देशों के सैनिक पीछे हट गए.