हैदराबाद :गंगा दशहरा पर्व रविवार 20 जून को मनाया जा रहा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार स्वर्ग से पृथ्वी पर आज के ही दिन गंगा जी का आगमन हुआ था. मां गंगा भारतीय जनमानस की प्राण धारा है. शास्त्रों में उल्लेख है, "गंगा तौ दर्शनात् मुक्तिः" अर्थात गंगा के दर्शन स्मरण से पापों का शमन एवं मृत्यु उपरान्त मोक्ष की प्राप्त होती है. हृषिकेश पंचांग के अनुसार इस बार ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 20 जून 2021 को पड़ रही है. अतः देश में सर्वत्र 20 जून, 2021 को गंगा दशहरा पर्व मनेगा.
मुहूर्त- चिन्तामणि के आधार पर- गंगा जी के दर्शन अर्चन व स्नान आदि के मुहूर्त निम्नवत् हैं:-
- प्रातः 04.03 बजे से 04.44 बजे तक (ब्रह्म मुहूर्त में)
- प्रातः 11.55 बजे से 12.51 मध्यान्ह तक (अर्जित मुहूर्त में)
- मध्यान्ह 02.42 बजे से 03.38 बजे अपराह्न तक (विजय मुहूर्त में)
- सायं 07.08 बजे से 07.32 बजे तक (गोधूलि मुहूर्त में)
- एवं 12.52 रात्रि से 02.21 बजे तक (अमृत काल मुहूर्त में)
देश के धर्मावलम्बी जनों द्वारा गंगा दशहरा पर्व को मनाया जायेगा.
आज के दिन मां गंगा का पृथ्वी पर हुआ था आगमन
भारतीय सनातन संस्कृति की जीवन धारा से जुड़ा हुआ महापर्व गंगा दशहरा रविवार 20 जून को संपूर्ण देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. ज्योतिषाचार्य राजेश महाराज निदेशक लोक मंगल अनुसंधान संस्थान, उत्तर प्रदेश के ज्योतिष शास्त्रीय गणना के अनुसार इस बार हस्त नक्षत्र ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को प्राप्त हो रहा है. हस्त नक्षत्र में आज के दिन मां गंगा का स्वर्ग से उतर कर पृथ्वी में आगमन हुआ था. गंगा अवतरण की दृष्टी से गंगा पर्व को गंगा दशहरा के रूप में लोक जीवन में जाना जाता है. भगीरथ की तपस्या और ब्रह्मा के वरदान के फलस्वरूप गंगा अवतरण हुआ. इस कारण इन्हें भागीरथी भी कह जाता है. भगवान विष्णु के चरणों से निकलने के कारण इन्हें विष्णुपदी भी कहा गया.