हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के एक छात्र ने बुधवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक छात्र संस्थान के पास स्थित एक लॉज में रह रहा था. वह बुधवार को तड़के लॉज की छत पर गया और वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह आईआईटी-हैदराबाद से बीटेक कर चुका था.
पुलिस ने कहा कि मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला 23 वर्षीय बीटेक का छात्र, आईआईटी-हैदराबाद के पास संगारेड्डी शहर के एक लॉज में रह रहा था. छात्र के आत्महत्या करने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस छात्र के अभिभावकों के पहुंचने का इंतजार कर रही है.