दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Narayanpur news: फूलमेटा के जंगलों से चार किलो का आईईडी बरामद - डीआरजी के 10 जवान शहीद

नारायणपुर के फूलमेटा में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम हो गई है. सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को चार किलो का आईईडी बरामद कर इसे डिफ्यूज कर दिया है. Narayanpur Fulmeta Forest

Narayanpur news
जंगल से चार किलो का आईईडी बरामद

By

Published : May 5, 2023, 5:35 PM IST

नारायणपुर: जिले के फूलमेटा इलाके से सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद किया है. नक्सलियों के आईईडी को एक स्टील के कंनेटर में प्लांट किया गया था. यह करीब चार किलो का है. सुरक्षा बलों की बीडीएस टीम ने इस आईईडी को डिफ्यूज कर दिया.

डीमाइनिंग एक्सरसाइज के दौरान मिला आईईडी: नारायणपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि" जिला रिजर्व गार्ड यानी की डीआरजी की टीम ओरक्षा इलाके में गश्त पर थी. इस दौरान कोडोली के फुलमेटा गांव में जब नक्सलियों की टीम पहुंची तो एक आईईडी मिला. इसकी जांच की गई तो पता चला कि यह आईईडी चार किलो वजन का है. यह एक स्टील के डिब्बे में रखा गया था. फिर बम निरोधक दस्ते ने इस आईईडी को बेअसर कर दिया. नक्सली अक्सर बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों के खिलाफ सबसे ज्यादा आईईडी का इस्तेमाल करते हैं.

ये भी पढ़ें:Dantewada Naxalite attack: दंतेवाड़ा अरनपुर नक्सली अटैक, चार संदिग्धों की हुई गिरफ्तारी

26 अप्रैल को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में किया था आईईडी विस्फोट: गर्मियों के दिनों में नक्सली वारदात की संख्या बस्तर में बढ़ जाती है. माओवादी इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा नक्सली हमले करते हैं. बीते 26 अप्रैल को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट किया. जिसमें डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की मौत हुई थी. इस नक्सली हमले में करीब 40 से 50 किलो के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. नक्सलियों ने इस हमले में मल्टी यूटिलिटी व्हीकल को उड़ाने का काम किया था. इस नक्सली हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.

सोर्स: पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details