दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओवैसी ने कहा...हैदराबाद की स्थिति के लिए राजा सिंह के नफरती भाषण जिम्मेदार - aimim Asaduddin Owaisi

एआईएमआईएम के प्रमुख असददुद्दीन ओवैसी ने भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में अंशात स्थिति के लिए भाजपा नेता के कथित नफरती भाषण जिम्मेदार हैं.

ओवैसी
ओवैसी

By

Published : Aug 25, 2022, 11:57 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 1:18 PM IST

हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित कर दिए गए विधायक टी राजा सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असददुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि हैदराबाद के कुछ हिस्सों में हुआ प्रदर्शन सीधे तौर पर भाजपा नेता के कथित नफरत फैलाने वाले भाषण का नतीजा है. ट्विटर पर ओवैसी ने कहा कि पुलिस ने बुधवार को शाह अली बांदा इलाके से 90 लोगों को हिरासत में लिया था और उनके दखल के बाद हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा किया गया.

हैदराबाद से सांसद ने ट्विटर पर कहा, "यह स्थिति राजा सिंह के नफरत फैलाने वाले भाषण का सीधा नतीजा है. उन्हें जल्द से जल्द जेल भेजा जाना चाहिए. मैं फिर से शांति बनाए रखने की अपनी अपील दोहराता हूं. हैदराबाद हमारा घर है, इसे सांप्रदायिकता का शिकार नहीं होना चाहिए." उन्होंने कहा कि AIMIM विधायक अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में पार्टी के पार्षद तनाव कम करने के लिए पूरी रात काम करते रहे.

शहर के कुछ संवेदनशील इलाकों में राजा सिंह के खिलाफ प्रदर्शन की छिटपुट घटनाएं हुई हैं. सिंह को एक वीडियो में इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित टिप्पणी करने के लिए 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. इस वीडियो को बाद में सोशल मीडिया मंचों ने हटा दिया था. सिंह को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी. अदालत से उन्हें ज़मानत मिलने के बाद शहर के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए जो बुधवार दोपहर तक चले.

ओवैसी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "डीसीपी दक्षिण को मेरे अभ्यावेदन पर, शाह अली बांदा और आशा टॉकीज के प्रदर्शनकारी 90 युवाओं को रिहा कर दिया गया है. एआईएमआईएम विधायक अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला और हमारे पार्षद पूरी रात तनाव कम करने के लिए काम करते रहे. मैं उनके और पुलिस के भी संपर्क में रहा हूं."

उनके अनुसार, एक मामले में पुलिस ने अधिक बल का प्रयोग किया और एक घर में घुसकर पांच युवकों को हिरासत में ले लिया.हैदराबाद से सांसद ने ट्विटर पर कहा, "यह स्वीकार्य नहीं है. उन्हें मेरी दखल पर उन्हें रिहा कर दिया गया है. मैंने अपने पार्षदों से कहा कि वे युवकों को घर वापस छोड़ दें."

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 25, 2022, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details