दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Hyedrabad Crime: दही ज्यादा मांगने पर ग्राहक को बुरी तरह पीटा, मौत - Hyderabad Restaurant Staff Beat a Customer

हैदराबाद के एक रेस्टोरेंट में ग्राहक द्वारा अतिरिक्त दही मांगने पर पिटाई कर दी. जिससे ग्राहक की मौत हो गई.

Beating for asking for extra curd
क्राइम कांसेप्ट फोटो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 11:52 AM IST

हैदराबाद : हैदराबाद में एक मामला सामने आया है. ग्राहक लियाकत द्वारा अतिरिक्त दही मांगने पर होटल स्टाफ और उसके बीच कहासुनी हो गई. ये कहासुनी इतनी बढ़ गई कि स्टाफ ने लियाकत पर हमला कर दिया. इसके बाद लियाकत की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह घटना पंजागुट्टा के मेरिडियन होटल में हुई. चंद्रायनगुट्टा इलाके का रहने वाले लियाकत रविवार रात बिरयानी खाने के लिए मेरिडियन होटल आए थे. उन्होंने कर्मचारियों से कुछ अतिरिक्त दही लाने को कहा. इसी क्रम में स्टाफ और लियाकत के बीच जोरदार बहस हो गयी. स्टाफ ने लियाकत पर हमला कर दिया.

इसकी जानकारी पंजागुट्टा पुलिस को हुई और दोनों पक्षों को बातचीत के लिए थाने ले आई. लियाकत अचानक बेहोश होकर वहीं गिर पड़े. पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लियाकत के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि हमले के बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाने की बजाय थाने लाया गया और इलाज में देरी के कारण लियाकत की मौत हो गई.

मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एमआईएम ) के एमएलसी मिर्जा रहमत बेग पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन पहुंचे और मृतक लियाकत के परिवार के लिए न्याय की मांग की. पुलिस ने मृत युवक के शव को गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हमले में शामिल होटल स्टाफ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. और इसकी आगे की जांच कर रही है. वहीं परिजनो में लियाकत की अचानक मौत के बाद शौक का माहौल है.

ये भी पढ़ें : पत्नी के Extra Marital Affaire से नाखुश पति ने फिल्मी अंदाज में प्रेमी को सिखाया सबक, अधमरा करके गंगनहर में फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details