कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में देशभर से बड़े संत हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया. कुरुक्षेत्र पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अमित शाह का स्वागत किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे.
गीता में हर समस्या का समाधान मौजूद: गृह मंत्री अमित शाह ने संत सम्मेलन में कहा कि गीता के ज्ञान को पूरे विश्व में स्थापित करने का काम किया जा रहा है. अमित शाह ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान गीता में है. खुद का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में बहुत उतार चढ़ाव देखा है. बचपन से गीता पढ़ने के कारण सारे समस्याओं का समाधान कर सका. इस मौके पर अमित शाह ने संत ज्ञानानंद जी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को बढ़ावा देने में ज्ञानानंद जी ने अपना जीवन समर्पित कर दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने गीता महोत्सव को अंतर्राष्टीय महोत्सव बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भी तारीफ की. गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि दस सालों के अंदर देश के स्व को जगाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया है. नरेन्द्र मोदी जी ने राम मंदिर निर्माण, धारा 370 की समाप्ति, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम को बेहतर बनाना जैसे बहुत सारे काम किये हैं. देश की एकता और अखंडता के लिए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई और देश को पंथनिरपेक्ष बनाने के लिए तीन तलाक का कानून हटाया गया.