दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी - दिल्ली में मूसलाधार बारिश

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज झमाझम बारिश हुई है. पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें भी बढ़ी हैं, हालांकि इससे प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर से राहत मिलेगी.

Delhi Weather
Delhi Weather

By

Published : Oct 17, 2021, 5:09 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. तेज हवाओं के साथ बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत NCR के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो रही है. आसमान में अंधेरा छाया हुआ है. बारिश की वजह से आने-जाने वाले लोगों को गाड़ी की लाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से कई जगहों पर बिजली सप्लाई बाधित हुई है.

दिल्ली में बारिश.

इससे पहले रविवार तड़के दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. इसके अलावा नोएडा में भी कुछ जगहों पर बूंदाबादी हुई. मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए बारिश की चेतावनी जारी की थी. बादल छाए रहने की वजह से दिल्ली, नोएडा समेत NCR के कई इलाकों में दिन में अंधेरा जैसा दिखाई दे रहा है.

जानकारी देतीं संवाददाता.

राजधानी में शनिवार को तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 19 और 20 अक्टूबर से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने पर तापमान में गिरावट आएगी.

दिल्ली में बारिश.

सरोजिनी नगर और वसंतकुंज में हुई बारिश
नई दिल्ली क्षेत्र में अक्टूबर में हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ गई है. बीते कुछ दिन पहले भी दिन में गर्मी और रात में हल्की-हल्की सर्दी का एहसास हो रहा था, लेकिन आज दोपहर गरज के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई है. वसंतकुंज और सरोजिनी नगर इलाके में अब भी झमाझम बारिश हो रही है. मार्केट में खरीददारी करने ग्राहक इधर-उधर छिप रहे हैं.

दिल्ली में बारिश.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस सांसद का ट्विट : हिंदुओं की हत्या व जवानों की शहादत में लिंक? दक्षिण एशिया में जारी इस्लामिक एजेंडा

मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश हो सकती है. इससे सर्दी बढ़ सकती है.

दिल्ली में बारिश.

वेस्ट दिल्ली में भी बरसे बादल
इसके अलावा वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि आने वाले दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है. आज दोपहर करीब दो बजे बारिश की शुरुआत हुई और तेज हवाएं भी चलीं, जिससे मौसम के तापमान में गिरावट आई. वहीं जानकारों का कहना है कि इस बारिश से दशहरा के बाद हुआ प्रदूषण जो कि खतरनाक स्तर को पार कर चुका है, इससे कम हो जाएगा.

दिपावली से पहले प्रदूषण का खतरनाक स्तर दिल्लीवासियों की सेहत बिगाड़ सकता है, लेकिन बारिश के बाद उसमें कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details