दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : ब्लैक फंगस से हेड कांस्टेबल की मौत!

कर्नाटक के कलबुर्गी में ब्लैक फंगस से एक हेड कांस्टेबल की मौत का मामला सामने आया है. वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इससे इनकार कर दिया है.

By

Published : May 15, 2021, 4:10 PM IST

ब्लैक फंगस
ब्लैक फंगस

कलबुर्गी : जिले में ब्लैक फंगस का एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस से स्वस्थ हाे चुके पुलिस हेड कांस्टेबल 45 वर्षीय मल्लिकार्जुन की मौत ब्लैक फंगस से हुई है.

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले उन्हें काेराेना हुआ था. स्वस्थ हाेने के बाद ब्लैक फंगस हाे गया था और उनकी आंखें, मस्तिष्क और गुर्दे ने काम करना बंद कर दिया.

तत्काल उन्हें एक निजी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज से फायदा नहीं हुआ ताे वह घर पर ही आयुर्वेदिक उपचार करवा रहे थे. कल स्थिति गंभीर हाे गई इसके बाद जेआईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज निधन हो गया.

जबकि जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मल्लिकार्जुन की मौत ब्लैक फंगस से नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें :इन ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा, जानिए वजह

उनका कहना है कि उनकी माैत लकवा और हाई शुगर से हुई है. बहरहाल स्वास्थ्य विभाग को इसकी समीक्षा करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details