दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में सभी स्वास्थ्य सेवाएं बहाल, 1 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री करेंगे अहम बैठक - हरियाणा स्वास्थ्य विभाग

Haryana doctor strike over हरियाणा स्वास्थ्य विभाग से HCMS डॉक्टरों/पदाधिकारियों की बैठक खत्म हो गई. प्रदेश में सभी स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हो गई हैं. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 1 जनवरी को अहम बैठक बुलाई है.

Haryana doctor strike over
हरियाणा में सभी स्वास्थ्य सेवाएं बहाल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 10:52 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों की आज हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (HCMS) के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक हुई. इसमें HCMS पदाधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से ड्यूटी ज्वाइन करने पर सहमति दे दी है. साथ ही डॉक्टरों की मांगों के संबंध में 1 जनवरी 2024 को स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक निर्धारित की गई है.

बैठक में ये पदाधिकारी रहे शामिल: आज (शुक्रवार, 29 दिसंबर) दोपहर से जारी बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य सेवा विभाग के महानिदेशक डॉ. रणदीप सिंह पूनिया, डीजीएचएस डॉ. जेएस पूनिया, डीएचएस डॉ. मनीष बंसल और डीजीएस डॉ. कुलदीप शामिल रहे. बैठक में पीजी बॉन्ड राशि के संबंध में डीजीएचएस ने बताया कि बैंक गारंटी की शर्त को हटाने के साथ बॉन्ड राशि को कम करने का प्रस्ताव एसीएस (एच) कार्यालय को भेजा गया है. वहीं, इसके एवज में पोस्टडेटेड चेक स्वीकार करने का प्रस्ताव पहले से ही सरकार के विचाराधीन है.

एसएमओ की सीधी भर्ती रोकने का प्रयास: बैठक में बताया गया कि एसएमओ की सीधी भर्ती को रोकने के संबंध में नियम संशोधन के लिए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा एमओएम 20 अक्टूबर 2015 और नोट 30 जून 2021 के अनुसार एसएमओ की सीधी भर्ती को रोकने के लिए एक फाइल आगामी 10 दिनों के भीतर अनुमोदन के लिए भेजी जाएगी.

ACP मामला ACS फाइनेंस के पास लंबित: बैठक में ACP के संबंध में बताया गया कि मामला फिलहाल ACS (फाइनेंस) के पास पेंडिंग है. इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार, 1 जनवरी 2024 को स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में ACS (स्वास्थ्य) और ACS (फाइनेंस) के साथ बैठक होगी.

स्पेशलिस्ट कैडर को मंजूरी:बैठक में स्पेशलिस्ट कैडर बारे बताया गया कि विशेषज्ञ कैडर से संबंधित फाइल को मंजूरी दे दी गई है. आगे की प्रक्रिया के लिए फाइल मुख्यमंत्री द्वारा ACS (स्वास्थ्य) कार्यालय को वापस भेज दी गई है. सोमवार, 1 जनवरी 2024 को होने वाली बैठक में सेवारत विशेषज्ञों की वरिष्ठता के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी.

1 जनवरी 2024 को अहम बैठक: वहीं, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आश्वासन दिया कि 1 जनवरी 2024 को वह वित्त विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ HCMS एसोसिएशन की मांगों के संबंध में बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लें तो उनकी सभी लंबित मांगों को वे एक निश्चित समय सीमा में हल करने का प्रयास किया जाएगा. इस पर HCMS एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से ड्यूटी ज्वाइन करने की सहमति दी.

इस मुद्दे पर भी बनी सहमति: स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने भी सोमवार, 1 जनवरी को HCMS के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने पर सकारात्मकता दिखाई. इसी प्रकार स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के महानिदेशक ने बीती 27 दिसंबर और बीती 29 दिसंबर के लिए सक्षम प्राधिकारी से सहानुभूतिपूर्वक विचार के बाद सभी अस्वीकृत छुट्टियों को देय छुट्टी (पेड लीव) में बदलने का भरोसा भी दिया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, हड़ताल से निपटने के लिए 3 हजार डॉक्टर तैनात

ये भी पढ़ें:सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल पर भड़के हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, स्ट्राइक को बताया नाजायज

ABOUT THE AUTHOR

...view details