सूरजपुर: समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ने के साथ ही लोगों की सोच में भी बदलाव आया है. बेटियों को भी बेटों की तरह मौके मिलने लगे हैं, जिनका फायदा उठाकर बेटियां, देश-दुनिया में अपने मां बाप का नाम रोशन कर रहीं हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के करंजी में एक कलयुगी दादी, पोते की चाह में हत्यारिन बन बैठी. महज 15 दिन की बच्ची को उसने कुंए में फेंक कर मार डाला. पुलिस ने आरोपी दादी को बुधवार को गिरफ्तार किया है.
ऐसे दिया घटना को अंजाम:पंकज विश्वास अपने 15 दिन की बच्ची, पत्नी और मां के साथ रहता था. 1 अप्रैल को पंकज राइस मिल में काम करने के लिए रायगढ़ गया हुआ था. इस दौरान घर में 15 दिन की बच्ची के साथ उसकी पत्नी सो रही थी. तभी शाम को लगभग 6 बजे पंकज की मां मिताली विश्वास वहां आई. गहरी नींद में सो रहे मासूम को वह चोरी करके ले गई, और उसे घर के ही बाड़ी में बने कुएं में फेंक दिया. जिससे मासूम की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची के शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.