दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Surajpur: पोते की चाह में दादी बनीं हत्यारिन, 15 दिन की पोती का किया मर्डर ! - सूरजपुर

चाहे कानून कितना भी कहे कि, लड़के और लड़कियों में कोई अंतर नहीं है. लेकिन कुछ लोग आज भी लड़कों को लड़कियों से बेहतर मानते हैं. कुछ ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में देखने में आया. जहां, एक कलयुगी दादी ने मात्र इस वजह से 15 दिन की बच्ची की हत्या कर दी. क्योंकि, वह लड़की थी. पुलिस ने महिला पर लगे आरोप के बाद उसे गिरफ्तार किया है. Surajpur crime news

Grandmother became a murderer
दादी पर हत्या का आरोप

By

Published : Apr 5, 2023, 11:38 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 12:14 AM IST

पोते की चाह में दादी बनीं हत्यारिन

सूरजपुर: समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ने के साथ ही लोगों की सोच में भी बदलाव आया है. बेटियों को भी बेटों की तरह मौके मिलने लगे हैं, जिनका फायदा उठाकर बेटियां, देश-दुनिया में अपने मां बाप का नाम रोशन कर रहीं हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के करंजी में एक कलयुगी दादी, पोते की चाह में हत्यारिन बन बैठी. महज 15 दिन की बच्ची को उसने कुंए में फेंक कर मार डाला. पुलिस ने आरोपी दादी को बुधवार को गिरफ्तार किया है.

ऐसे दिया घटना को अंजाम:पंकज विश्वास अपने 15 दिन की बच्ची, पत्नी और मां के साथ रहता था. 1 अप्रैल को पंकज राइस मिल में काम करने के लिए रायगढ़ गया हुआ था. इस दौरान घर में 15 दिन की बच्ची के साथ उसकी पत्नी सो रही थी. तभी शाम को लगभग 6 बजे पंकज की मां मिताली विश्वास वहां आई. गहरी नींद में सो रहे मासूम को वह चोरी करके ले गई, और उसे घर के ही बाड़ी में बने कुएं में फेंक दिया. जिससे मासूम की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची के शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ये भी पढ़ें: surajpur crime news: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पैंगोलिन की खाल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

जांच के दौरान करती रही गुमराह: जांच के दौरान जब पुलिस को यह पता चला कि, मिताली अपनी बहू से लड़के की उम्मीद कर रही थी. लेकिन लड़की होने की वजह से वह नाराज रहती थी. इसके आधार पर पुलिस ने मिताली को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि लड़की होने की वजह से उसने नवजात की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दादी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिर उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Last Updated : Apr 6, 2023, 12:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details