सीतामढ़ी में लड़की पर 12 बार चाकू से हमला सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में दिल्ली की तरह ही दिल दहला दने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां एक सिरफिरे आशिक ने लड़की पर चाकू से 12 बार वार किया है, जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गई. लड़की को इलाज के लिए परिजनों ने सीतामढ़ी के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है. हमला करने के बाद लड़का अपने परिजनों सहित घर छोड़कर फरार हो गया. हालांकि एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर बथनाहा थाना अध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़के को परिहार थाना क्षेत्र के जगदर गांव से 7 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. युवक की पहचान दिग्गी पंचायत के हरिबेला गांव निवासी रमेश शाह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है.
पढ़ें-सनकी आशिक ने पहले गर्लफ्रैंड को चाकू से गोदा, फिर खुद पर किया वार
5 वर्षो से चल रहा था प्रेम पसंग: पुलिस की पूछताछ में आरोपी चंदन ने बताया कि गांव के ही संगीता (बदला हुआ नाम) से बीते 5 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की ने भी साथ जीने-मरने की कसम खाई थी लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें अलग कर दिया. कुछ समय बाद लड़की ने भी उससे शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद गुस्से में उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे पूर्व एमएलसी राज किशोर कुशवाहा ने घायल लड़की को परिजनों के साथ इलाज के लिए सीतामढ़ी के निजी क्लीनिक में भेजा. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
"हम दोनों का पिछले 5 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की ने भी साथ जीने मरने की कसम खाई थी लेकिन सब लोगों ने हमें अलग कर दिया. कुछ समय के बाद उसने भी शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद गुस्से में मैंने उस पर 12 बार चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया" -चंदन, आरोपी युवक
लड़की के घर वालों ने किया शादी से इनकार: मामले को लेकर पूछे जाने पर घायल संगीता (बदला हुआ नाम) ने इस बात को स्वीकार किया कि चंदन के साथ उसकी पहले नजदीकी थी. हालांकि उसकी उम्र कम होने के कारण उसके माता-पिता इस रिशते के लिए तैयार नहीं थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने पंचायती कर शादी से मना कर दिया. जिसके बाद चंदन ने 6 माह पूर्व के एक प्राइवेट वीडियो को वायरल कर दिया था. जिसे लेकर मेरे परिजनों ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था.
"चंदन के साथ मेरी नजदीकी थी. मेरी उम्र कम होने के कारण माता-पिता इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. ग्रामीणों ने पंचायती कर शादी से मना कर दिया था. जिसके बाद चंदन ने 6 माह पूर्व के प्राइवेट वीडियो को वायरल कर दिया था. इसे लेकर थाने में एक आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया था. चंदन ने पेट में 5 बार, छाती पर एक बार सहित 12 बार चाकू से वार किया है."-पीड़ित लड़की
12 बार लड़की पर चाकू से वार: सिरफिरे आशिक ने लड़की पर 12 बार चाकू से वार किया. पेट में 5 बार और छाती पर एक बार चाकु गोदा है. डॉक्टरों ने बताया कि लड़की की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घायल लड़की की स्थिति चिंताजनक है. मामले का अनुसंधान चल रहा है. आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
"मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल लड़की की स्थिति चिंताजनक है. मामले का अनुसंधान चल रहा है. आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी."- मनोज कुमार तिवारी, एसपी, सीतामढ़ी