दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आगरा: ताजमहल में नमाज पढ़ने वाले हैदराबाद के 3 और आजमगढ़ का एक पर्यटक गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करेगी पुलिस - आगरा समाचार हिंदी में

मोहब्बत की निशानी ताजमहल की सुरक्षा संभाल रही सीआईएसएफ ने ताजमहल परिसर में स्थिति शाही मस्जिद में नमाज अदा करने पर चार पर्यटकों को हिरासत में लिया है. इनमे से 3 पर्यटक हैदराबाद के हैं और एक आजमगढ़ का रहने वाला है.

ईटीवी भारत
agra tajmahal namaj arrest

By

Published : May 26, 2022, 1:22 PM IST

आगरा:ताजमहल परिसर में स्थित शाही मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले 4 पर्यटकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से 3 पर्यटक हैदराबाद के रहने वाले हैं और एक युवक यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है. ये चारों पर्यटक बुधवार को ताज का दीदार करने पहुंचे थे. सीआईएसएफ ने पर्यटकों को ताजगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर चारों को कोर्ट में पेश करेगी जहां से आगे की कार्रवाई होगी.

ताजगंज थाना पुलिस के अनुसार बीते दिन बुधवार को हैदराबाद से चार पर्यटक ताजमहल घूमने आए थे. इस दौरान उन्होंने ताजमहल परिसर में स्थित शाही मस्जिद में शाम को नमाज अदा की. इस दौरान वहां तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने चारों पर्यटकों को हिरासत में लिया था. जिन्हें थाने के सुपुर्द किया गया है. सीआईएसएफ की शिकायत पर पर्यटकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

पकड़े गए युवकों के साथ ताजमहल का दीदार करने वाले लखनऊ निवासी विनय कुमार दीक्षित ने बताया कि बुधवार को हैदराबाद के तीन युवक और एक आजमगढ़ के युवक के साथ वह आगरा आए थे. इसके बाद वह और अन्य चारों लोग ताजमहल देखने पहुंचे. जहां पर सभी अलग-अलग ताजमहल में घूम रहे थे. शाम को जब नमाज का समय हुआ तो हैदराबाद के तीन युवक और आजमगढ़ का युवक ताजमहल परिसर में स्थित शाही मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंच गए.

विनय कुमार दीक्षित ने बताया कि ताजमहल की शाही मस्जिद में पहले से चार-पांच लोग नमाज पढ़ रहे थे. चारों युवक जब नमाज पढ़ चुके तब वहां तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने चारों को हिरासत में ले लिया. चारों पर्यटकों से कई घंटे तक पूछताछ की और इसके बाद उन्हें बुधवार रात ताजगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया.


कोर्ट में पेश किए जाएंगे चारों पर्यटक: ताजगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सीआईएसएफ ने बुधवार रात चार पर्यटक उन्हें सुपुर्द किए थे. जो ताजमहल घूमने आए थे. सीआईएसएफ ने उन्हें शाही मजिस्द में नमाज पढ़ने पर पकड़ा था. सीआईएसएफ की शिकायत पर चारों युवक के खिलाफ आईपीएसी की धारा 153 के तहत एफआईआर दर्ज की है. इनमें तीन युवक हैदराबाद और एक आजमगढ का है. चारों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.

शुक्रवार, ईद और रमजान में नमाज की अनुमति:भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि एएसआई एक्ट के मुताबिक ताजमहल में शुक्रवार की नमाज, ईद की नमाज पढ़ने के साथ ही तरावीह पढ़ने की अनुमति है. यही सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दिया है. अन्य दिनों में वहां पर नमाज अदा करना और अन्य नई परंपरा शुरू करने पर रोक है. इसलिए पर्यटकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. सीआईएसएफ ने जो सूचना दी है उसके मुताबिक चारों पर्यटकों ने नमाज पढ़ी थी. इसीलिए ताजगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने जताई नाराजगी:ताजमहल की शाही मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने बताया कि बुधवार शाम आजमगढ़ के एक पर्यटक और हैदराबाद के तीन पर्यटक को सीआईएसएफ ने पकड़ा था, जो गलत है. उन्होंने इसका विरोध किया है. इब्राहिम जैदी बताते हैं कि ताजमहल की शादी मस्जिद में कहीं भी नहीं लिखा है कि यहां पर सिर्फ केवल शुक्रवार को नमाज पढ़ी जाएगी और बाकी के दिनों में पाबंदी है. अक्सर नमाज का समय होने पर पर्यटक वहां पर नमाज अदा करते हैं. यहां पर हमेशा से नमाज पढ़ी जा रही है. उन्होंने कहा कि एएसआई और सीआईएसएफ के जवान शाही मस्जिद में तैनात रहते हैं. उन्होंने चारों पर्यटकों को नमाज पढ़ने से पहले ही क्यों नहीं रोका. अगर, शाही मस्जिद में नमाज पढ़ना मना है तो वहां पर बोर्ड भी लगाएं. दीवारों पर भी इसे अंकित कराएं. जिससे यहां पर आने वाले पर्यटको को इसकी जानकारी हो सके. यह एएसआई की मनमानी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details