मथुरा :उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के हाथरस रोड पर ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के शिकार लोग बदायूं की रहने वाले हैं. ये सभी लोग बालाजी दर्शन करने के लिए जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार, बदायूं जिले के रहने वाले मनीष अपने परिवार के साथ बालाजी दर्शन करने जा रहे थे. शनिवार की सुबह मथुरा-हाथरस रोड पर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. जिसमें रोहित (28), सिमरन (24), काजल (20) और मनीष (40) की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए.