दिल्ली

delhi

Bihar News: रेलवे ट्रैक पर मिलीं 4 कटी हुईं लाशें, हादसा या मर्डर? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

By

Published : Jul 5, 2023, 11:29 AM IST

Updated : Jul 5, 2023, 11:39 AM IST

बिहार के गया में रेलवे ट्रैक से चार शव बरामद हुए हैं. सभी लाशें कटी हुई स्थिति में मिली हैं. अब तक इनकी पहचान भी नहीं हो पाई है. वहीं, जीआरपी ने चारों शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा है या मर्डर?

गया में रेलवे ट्रैक से चार शव बरामद
गया में रेलवे ट्रैक से चार शव बरामद

गया:पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के परैया रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक के पास एक युवक और एक मासूम बच्चे की लाश मिली है. 35 वर्षीय युवक और एक साल के बच्चे की कटी लाश बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई. रेल पुलिस ने इन दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इन दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं, इसी रेलखंड के डाउन ट्रैक पर एक और शव मिला. 3 कटी लाश के मामले का पुलिस पटाक्षेप भी नहीं कर सकी थी कि इस बीच गया के मानपुर में रेलवे ट्रैक के पास से एक और शव की बरामदगी हुई है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: गया में बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, लेकिन खरोंच तक नहीं आई.. देखें VIDEO

युवक और मासूम बच्चे की मौत हत्या या दुर्घटना?: पंडित दीनदयाल रेलखंड-गया रेलखंड के परैया स्टेशन पर युवक और मासूम बच्चे का शव मिलने के बाद कई तरह की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह हत्या का भी मामला हो सकता है. हालांंकि रेल अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह सामने आ पाएगा कि युवक और बच्चे की मौत हत्या है या दुर्घटना. फिलहाल शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

इसी रेलखंड पर मिला एक और शव:वहीं, इसी रेलखंड के डाउन ट्रैक पर एक और व्यक्ति का शव सुबह में बरामद किया गया है. रेल पुलिस ने शव की बरामदगी कर ली है और पहचान में जुटी है. इसी क्रम में मानपुर में रेलवे ट्रैक से एक और शव बरामद किया गया है. इस तरह लगातार कटी लाशों के मिलने से जहां हड़कंप है. वहीं रेल पुलिस ने यूडी केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.

"इस तरह की लगातार घटनाएं होती है, जब रेल से कटकर लोगों की मौतें हो जाती है. फिलहाल में चार शव बरामद किए गए हैं. लगता है कि ट्रेन से कटकर इनकी मौत हुई है. अभी लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है. रेल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. फिलहाल यूडी केस दर्ज किया गया है"-सुनील कुमार द्विवेदी, थानाध्यक्ष, जीआरपी

Last Updated : Jul 5, 2023, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details