लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिसिन विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. लोहिया अस्पताल के प्रवक्ता डॉक्टर श्रीकेश सिंह के मुताबिक कल्याण सिंह की तबीयत फिलहाल स्थिर है. उनकी क्रिएटिनिन बढ़ी हुई है.
भाजपा के तेज तर्रार नेताओं में शामिल रहे कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर खासे चर्चा में रहे. कल्याण सिंह जून 1991 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.