दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अखिलेश का नया दांव, साइकिल चालकों की दुर्घटना में हुई मौत तो देंगे ₹5 लाख - up election 2022

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले एक नया दांव चला है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह आवारा पशुओं के हमले और साइकिल चालकों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत होने पर उनके परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देंगे.

Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव

By

Published : Dec 28, 2021, 7:25 PM IST

उन्नाव: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता में आती है, तो वह आवारा पशुओं के हमले और सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देंगे.

उन्नाव के जीआईसी मैदान में एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कानपुर में मेट्रो परियोजना का विस्तार उन्नाव तक किया जाएगा.

इत्र व्यापारी पीयूष जैन पर हाल के छापे का जिक्र करते हुए, अखिलेश ने कहा, 'बीजेपी पीयूष जैन पर छापा मारना चाहती थी, जिसे पम्पी जैन भी कहा जाता है, जो हमारे एमएलसी हैं, लेकिन एक स्पष्ट मिश्रण में अधिकारियों ने पीयूष जैन के घर छापा मारा, जो बीजेपी के करीबी हैं.'

उन्होंने यह जानने की मांग की कि नोटबंदी के बाद कितनी नकदी मिली क्योंकि केंद्र सरकार ने दावा किया था कि सारा काला धन वापस आ गया है. उन्होंने कहा, 'भाजपा को लोगों को बताना चाहिए कि किन बैंकों से पैसे निकाले गए क्योंकि मुद्रा में 2,000 रुपये के नोट हैं.'

गौरतलब है कि आयकर और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा गत दिनों की गई छापेमारी में कानपुर में इत्र व्यापारी के घर से लगभग 257 करोड़ रुपये नकद, 25 किलो सोना और 250 किलो चांदी बरामद की गई थी. अदालत के आदेश पर पीयूष जैन को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:UP Election 2022: शिवपाल यादव को झटका, उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह निरस्त

इससे पहले भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन से समाजवादी पार्टी के संबंध रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मंगलवार को हरदोई की सभा में कहा कि कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने छापा मारा तो भाई अखिलेश के पेट के अंदर मरोड़ होने लगा, कहने लगे कि राजनीतिक द्वेष के कारण छापा मारा गया है और आज उन्हें जवाब सूझ नहीं रहा है कि समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से छापे (कन्नौज और कानपुर में इत्र व्यापारी के यहां छापा) में ढाई सौ करोड़ रुपये मिला है.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी पर अखिलेश का तंज, अपना दल से गठबंधन पर बोले- पहले अनुप्रिया इस्तीफा दे फिर विचार करेंगे

(एक्सट्रा इनपुट आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details