भदोही :बारिश के मौसम में पानी और ओले गिरना आम बात है, लेकिन अगर आसमान से मछलियां बरसने लगें तो ये आश्चर्य ही होगा. ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला भदोही जनपद से सामने आया है. यहां बारिश के साथ आसमान से मछलियां बरसने लगीं. जिसे देख लोग अचंभित हैं.
मामला भदोही जनपद के चौरी क्षेत्र के कंधिया के पास का है. जहां सोमवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश में आकाश से मछलियां गिरने लगीं. बारिश के दौरान आसमान से गिरती मछलियों को देख लोग हक्का-बक्का रह गए. लोगों ने बताया कि इस दौरान एक दो नहीं, बल्कि छोटी-छोटी सैकड़ों मछलियां गिरीं. इतनी कि लोग मछलियों को टोकरियों में इकट्ठा करने लगे. हालांकि इन मछलियों को ग्रामीणों ने तालाब और आसपास के गड्ढों में डाल दिया.