नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस के इतिहास में पहली बार मध्य जिला की कमान एक महिला डीसीपी को सौंपी गई है. यह डीसीपी 2010 बैच की आईपीएस श्वेता चौहान हैं. 64 साल पहले बने इस जिले में अभी तक किसी महिला अधिकारी को डीसीपी/एसपी नहीं लगाया गया था. इसकी बड़ी वजह कहीं न कहीं जिले का संवेदनशील होना माना जाता है. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने यहां पहली बार महिला डीसीपी को लगाकर महत्वपूर्ण संदेश दिया है.
मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि मध्य जिला जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में उन्हें काम करने का मौका दिया गया है. यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिस तरीके का विश्वास उन पर दिखाया गया है, वह उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी.
उन्होंने बताया कि मध्य जिला में एक तरफ जहां पुरानी दिल्ली का इलाका है, तो वहीं दूसरी तरफ राजघाट एवं जामा मस्जिद जैसे महत्वपूर्ण स्थल हैं. पुरानी दिल्ली का यह क्षेत्र संवेदनशील है. यहां पर अलग-अलग समुदाय के लोग रहते हैं और पुलिस खासतौर से उनके बीच सामंजस्य बनाये रखती है.
डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि मध्य जिला में महत्वपूर्ण बाजार जैसे करोल बाग, चावड़ी बाजार, पहाड़गंज आदि आते हैं. अभी के समय में आतंकी हमले के अलर्ट को लेकर इन बाजारों में खासतौर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं. वहां पर खुद वरिष्ठ अधिकारी भी पैदल पेट्रोलिंग करते हैं.
उन्होंने बताया कि आस-पास में कई बड़े सरकारी दफ्तरों की इमारत भी है. मध्य जिला इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस दोनों की ही परेड निकलती है. यहां पर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम हैं, जहां मैच के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था जिले की पुलिस संभालती है. नवरात्र के मौके पर झंडेवालान मंदिर पर, उन्होंने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करवाये हैं.