दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा दांव, 3 दिसंबर को अयोध्या रवाना होगी पहली ट्रेन, ईसाइयों का भी एक तीर्थ जुड़ा - अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार की ओर से आगामी तीन दिसंबर को अयोध्या के लिए पहली ट्रेन रवाना होगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ये ऐलान किया.

arvind
arvind

By

Published : Nov 24, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 7:27 PM IST

नई दिल्ली :यूपी चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने बड़ा चुनावी दांव खेला है. अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि तीन दिसंबर को पहली ट्रेन दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना होगी. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली के बुजुर्ग इसका फायदा उठा सकते हैं. इसमें उन्हें अपने साथ एक अटेंडेंट ले जाने की भी अनुमति होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वह पिछले हफ़्ते अयोध्या गए थे और रामलला के दर्शन कर उन्हें बहुत अच्छा लगा. जब वो वहां से बाहर निकले तो उन्होंने भगवान से बस यही प्रार्थना की कि उन्हें इतना सामर्थ्य दें कि पूरे देश के लोगों को अयोध्या के दर्शन करा सकूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली लौटने के साथ ही उन्होंने दिल्ली की तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या जोड़ दिया.

केजरीवाल ने कहा कि इस योजना में अब तक लोगों को 12 जगह ले ज़ाया जाता था. हालांकि अब इसमें अयोध्या को भी जोड़ दिया गया है. दिल्ली का कोई भी बुजुर्ग अपने साथ कोई एक आदमी ले जा सकता है. उन्होंने कहा कि पहली ट्रेन तीन दिसम्बर को अयोध्या जाएगी. इसके लिए ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इसके अलावा ईसाई धर्म को मानने वालों के लिए भी योजना में प्रावधान किया गया है.

दिल्ली सरकार के इस कदम को उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल के अयोध्या दौरे को चुनाव से जोड़ते हुए कहा था कि चुनाव के समय में ही अरविंद केजरीवाल को राम लला की याद आई है.

पढ़ेंःअखिलेश यादव का बड़ा ऐलान- सरकार बनी तो किसान आंदोलन के शहीदों के परिवार को देंगे 25 लाख की सहायता

Last Updated : Nov 24, 2021, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details