नई दिल्ली :यूपी चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने बड़ा चुनावी दांव खेला है. अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि तीन दिसंबर को पहली ट्रेन दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना होगी. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली के बुजुर्ग इसका फायदा उठा सकते हैं. इसमें उन्हें अपने साथ एक अटेंडेंट ले जाने की भी अनुमति होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वह पिछले हफ़्ते अयोध्या गए थे और रामलला के दर्शन कर उन्हें बहुत अच्छा लगा. जब वो वहां से बाहर निकले तो उन्होंने भगवान से बस यही प्रार्थना की कि उन्हें इतना सामर्थ्य दें कि पूरे देश के लोगों को अयोध्या के दर्शन करा सकूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली लौटने के साथ ही उन्होंने दिल्ली की तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या जोड़ दिया.