बेंगलुरु: मैसूर रोड स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर अग्निशमन दस्ते ने करीब 6 घंटे में काबू पा लिया. घटना के कारण के बारे में पुलिस का कहना है कि रेखा केमिकल्स एंड कॉरपोरेशन की बोम्मसंद्रा में एक विनिर्माण इकाई है, कंपनी में सैनिटाइजर और थिनर बनाने का काम होता था. मालिक अभी भी लापता है.
केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर 6 घंटे में पाया गया काबू, मालिक लापता
मैसूर रोड स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर अग्निशमन दस्ते ने करीब 6 घंटे में काबू पा लिया. फैक्ट्री मालिक लापता है.
Chemical factory fire
गोदाम में रसायनों और अन्य ज्वलनशील तरल पदार्थों जैसे कच्चे माल का स्टॉक किया गया था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ज्वलनशील रसायनों का बॉक्स फटने से हादसा हुआ. फैक्ट्री मालिक लापता है. फैक्ट्री मालिक के पास उचित लाइसेंस भी नहीं है.