दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: महाबोधि मंदिर के पास सिलेंडर ब्लास्ट, बम जैसा धमाका.. 100 से ज्यादा दुकानें जलीं - महाबोधि मंदिर से 600 मीटर की दूरी पर लगी भीषण आग

बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर से 600 मीटर की दूरी पर भीषण आग लग गई. इस दौरान सिलेंडर विस्फोट के कारण तेज धमाके हुए हैं. आग के कारण सब्जी मार्केट की कई दुकानें जलकर राख हो गईं हैं. दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

महाबोधि मंदिर से 600 मीटर की दूरी पर लगी भीषण आग
महाबोधि मंदिर से 600 मीटर की दूरी पर लगी भीषण आग

By

Published : Apr 11, 2023, 1:35 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 6:30 PM IST

देखें रिपोर्ट.

गया: बिहार के गया में महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple in Gaya) से करीब 600 मीटर की दूरी पर भीषण आगलगी की घटना हुई है. बोधगया वर्मा मोड़ के पास स्थित सब्जी मंडी में अचानक यह हादसा हो गया है. आग लगातार तेज लपटों के साथ बढ़ती चली जा रही है. दर्जनों दुकान के आग से खाक हो जाने की खबर सामने आ रही है. आग के कारण गैस सिलेंडर में भी विस्फोट हुआ है, जिससे तेज धमाके सुनने को मिले हैं.

पढ़ें-गया: कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग, मौक पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां

बोधगया वर्मा मोड़ के पास हुई घटना:बता दें कि हादसा बोधगया वर्मा मोड़ के पास स्थित फल और सब्जी मंडी में मंगलवार को अचानक हुआ है. आग की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि जहां-तहां फेंके गए कूड़े को किसी के द्वारा जलाए जाने के प्रयास में आग बढ़ी और फिर तेज लपटें निकलने लगी. कई दुकानों और मकानों के चपेट में आने की खबर है. गौरतलब हो कि पिछले कई दिनों से बोधगया नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था प्रभावित देखी जा रही है. सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण कूड़े का ढेर लगा हुआ है.

50 दुकानें जलकर खाक:अगलगी की घटना की जानकारी के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. दमकल के कई वाहनों की मदद से आग की लपटों पर काबू पाने का प्रयास जारी है. हालांकि आग इतनी तेज है कि इस पर तुरंत काबू पाना मुश्किल सा लग रहा है. हालांकि दमकल विभाग की टीम मौके पर पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं बोधगया थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची है और आग के पास या उस एरिया में जाने से लोगों को रोक रही है. बताया जा रहा है कि करीब 100 दुकानें जलकर खाक हो गई है. वहीं कुछ मकान भी आग के चपेट में आ गए हैं. फिलहाल इस तरह की घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

105 दुकानें जली, 7 सिलेंडर का हुआ ब्लााट : नगर परिषद अध्यक्ष बोधगया ललिता देवी के प्रतिनिधि विजय मांझी ने बताया, ''105 दुकान जलकर खाक हो गए हैं. सिगरेट से आग लगने की आशंका है. पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा के सरकारी प्रावधानों के तहत हर लाभ दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 7 सिलेंडर का विस्फोट हुआ और तेज धमाके भी हुए हैं.''

Last Updated : Apr 11, 2023, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details