डूंगरपुर.डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एनआईसीयू में शनिवार देर शाम अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, सावधानी बरतते हुए एनआईसीयू में भर्ती सभी 12 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. साथ ही बताया गया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं. उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है. इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. लेकिन इस हादसे में एनआईसीयू के सभी उपकरण जलकर राख हो गए.
दरअसल, डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नई बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर नया एनआईसीयू है. एनआईसीयू में शनिवार देर शाम आग लगी. घटना के दौरान इस वार्ड में (NICU) में 12 नवजात बच्चे भर्ती थे. वार्ड में बच्चों के साथ ही उनके परिजन और चिकित्सा स्टाफ मौजूद थे. हालांकि, जैसे ही वार्ड में आग की लपटे दिखाई दी, वहां मौजूद परिजनों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. इसी बीच वार्ड में अफरा-तफरी मच गई. लेकिन अस्पताल स्टाफ ने सूझबूझ से काम लेते हुए सबसे वार्ड में एडमिट सभी नवजातों को बाहर निकाला. इसके बाद आग की लपटे तेज हो गई और चारों ओर धुएं के गुबार उठने लगे.