दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार सरकार में मंंत्री संतोष सुमन के आवास में लगी आग - शॉर्ट सर्किट से आग लग गई

मंत्री संतोष कुमार सुमन के पटना स्थित आवास में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जहां दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. पढ़ें पूरी खबर.

संतोष सुमन के आवास में लगी आग
संतोष सुमन के आवास में लगी आग

By

Published : Jun 16, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 1:16 PM IST

पटना: लघु जल संसाधन एवं एससी/एसटी कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन (Minister Santosh Kumar Suman) के पटना स्थित आवास में अचानक आग (Fire) लग गई है. आग लगने के बाद मंत्री अपने परिवार सहित घर से बाहर निकल गए. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम (Fire Brigade Team) मौके पर पहुंची और तीन दमकल की गाड़ियों की मदद से आगपर काबू पाया गया. संतोष कुमार सुमन पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे हैं.

लाखों की संपत्ति जलकर राख
इस अगजनी से मंत्री के आवास के एसी सहित कई फर्नीचर जलकर राख हो गए. इस घटना में लाखों रुपये के सरकारी संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बताया कि जब मैं मॉर्निंग वॉक कर रहा था, तभी ये घटना हुई है. उन्होंने आशंका जताई है कि आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी है.

आवास में लगी आग

वहीं, फायर बिग्रेड दस्ते के कर्मी राजकुमार सिंह ने कहा हमारी टीम यहां मौके पर पहुंच गई थी. शॉर्ट सर्किट से ही यहां पर आग लगी थी. फिलहाल, तीन दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details