नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने एमटीवी रोडीज व बिग बॉस शो के विजेता आशुतोष कौशिक की इंटरनेट और मीडिया में चल रही कुछ घटनाओं को हटाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए गूगल और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया. यह नोटिस जस्टिस रेखा पल्ली ने जारी किया है.
आशुतोष कौशिक ने याचिका में कहा है कि टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में सफलता के बावजूद उन्हें कुछ घटनाएं गहरी यातना देती हैं. करीब एक दशक पहले गलती से किए गए कार्यों की वजह से वे मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं. वे अब इन बातों को भूलना चाहते हैं. याचिका में कहा गया है इन घटनाओं की जानकारी विभिन्न सर्च इंजनों और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर वीडियो, फोटो और आलेख के रूप में उपलब्ध हैं.