शिवकाशी (विरुधुनगर) : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के रंगापलयम और किचन्याकानपट्टी में दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि दो अलग-अलग विस्फोट होने से इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसे को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट होने से पहला विस्फोट एम. बुधुपट्टी रेंगपालयम क्षेत्र में स्थित कनिष्कर पटाखा फैक्ट्री में हुआ. इस दौरान वहां पर 15 से अधिक कर्मचारी काम पर लगे हुए थे. यह विस्फोट इतना बड़ा था कि इसमें कई लोगों की जान चली गई. मृतकों में भक्याम (35), महादेवी (50), पंचवर्णम (35), बालामुरुगन (30), तमिलचेलवी (55), मुनीश्वरी (32), थंगमलाई (33), अनिता (40) और गुरुवम्मल (55) के रूप में हुई है.