आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
पीएम मोदी का गुजरात दौरा, भरूच में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
केंद्र सरकार आम बजट 2023-24 बनाने की कवायद शुरू करेगी.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव : पीएम मोदी बोले- दुनिया में मिसाल बन रहा मोढेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम ने मोढेरा को देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोढेरा के मोधेश्वरी माता मंदिर में पूजा की. पीएम गुजरात में 14,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के साथ ही विभिन्न जनसभाओं में शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर
IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात, श्रेयस का शानदार शतक
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है. दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट पर 278 रन का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 45.5 ओवर में तीन विकेट खोकर पूरा कर लिया. पढ़ें पूरी खबर
'आप' नेता गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द, बीजेपी हुई हमलावर
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं, जहां वे अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. अब पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. पढ़ें पूरी खबर
Bloomberg Billionaires Index : अडाणी-अंबानी की संपत्ति में आई कमी, मस्क को सबसे अधिक नुकसान
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में 10 अरब डॉलर की कमी आई है. भारतीय उद्योगपति अंबानी और अडाणी की संपत्ति में भी कमी आई है. ब्लूमबर्ग द्वारा जारी ताजा इंडेक्स में इसकी जानकारी दी गई है. अडाणी इस सूची में चौथे स्थान पर और अंबानी दसवें स्थान पर बने हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कितना हुआ पूरा, जानिए
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में भगवान रामलला के जन्म स्थान पर भव्य राम मंदिर (ram mandir in ayodhya) का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है. जानते हैं कि अब तक मंदिर का कितना निर्माण हो चुका है और आगे क्या काम होने वाले हैं.पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका में इंफोसिस पर लगा भारतीयों से भेदभाव का आरोप, मामला पहुंचा कोर्ट
फोसिस (Infosys) कंपनी आईटी क्षेत्र (IT Sector) की एक जानी-मानी कंपनी है. लेकिन इन दिनों कंपनी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल कंपनी पर अमेरिका में भर्ती प्रक्रिया के दौरान भारतीय उम्मीदवारों के साथ भेदभाव करने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर
'चुनावी वादे तो ठीक हैं, पर ये भी तो बताओ कहां से आएंगे पैसे', आयोग के इस सवाल से मचा बवाल
चुनाव आते ही राजनीतिक दलों में वादों की होड़ लग जाती है. बिना यह जाने कि ये वादे कैसे पूरे होंगे, इनके लिए कहां से पैसा आएगा और क्या यह संभव भी है, जब तक इन मुद्दों पर बहस शुरू होती है, तब तक राजनीतिक दल इसका फायदा उठा चुके होते हैं और जनता हमेशा की भांति ठगा हुआ महसूस करती है. लेकिन अब ऐसा संभव नहीं पाएगा. चुनाव आयोग ने ऐसे वादों पर नकेल कसने की ठान ली है. पढ़ें पूरी खबर
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा: थरूर से मुकाबला देश और कांग्रेस की बेहतरी के लिए
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की दौड़ जारी है और उम्मीदवारों में पार्टी के वरिष्ट नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर शामिल हैं. खुद के लिए समर्थन मांगने मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) श्रीनगर के कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि 'यह आंतरिक चुनाव है. यह एक घर में ऐसे दो भाइयों की तरह है, जो लड़ नहीं रहे हैं, बल्कि अपनी बात रख रहे हैं और एक-दूसरे को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.' पढ़ें पूरी खबर
ऋषिकेश नारी संसद में बोले आरिफ मोहम्मद खान, 'महिला उत्पीड़न में नारी का बड़ा हाथ'
ऋषिकेश में नारी संसद के दूसरे दिन केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि नारी के उत्पीड़न में नारी का ही बहुत बड़ा हाथ है. ऐसे में हमें बेटी और बहू के साथ समान रवैया अपनाना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम धर्मांतरण की भेंट चढ़े, देना पड़ा इस्तीफा
केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम धर्मांतरण समारोह की भेंट चढ़ गए. BJP के हमलावर रुख और विरोध के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, गौतम ने इसे स्वेच्छा से दिया इस्तीफा करार दिया है और कहा है अब मेरा दूसरा जन्म हुआ है. पढ़ें पूरी खबर
उद्धव नीत शिवसेना ने चुनाव चिह्न के रूप में त्रिशूल, उगता सूरज या मशाल को अपनी पसंद बताया
उद्धव-शिंदे गुट के बीच लड़ाई में चुनाव आयोग ने शिवसेना के सिंबल तीर-धनुष को फ्रीज कर दिया है. आयोग ने कहा कि दोनों गुटों में से कोई भी उपचुनाव में चुनाव चिन्ह तीर-धनुष का उपयोग नहीं कर सकेगा. यह आदेश मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए है. इस पर उद्धव गुट ने अपनी पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है. इसमें पार्टी ने त्रिशूल, मशाल और उगता सूर्य पहली पसंद होगी. पढ़ें पूरी खबर
लगातार 12वीं बार RJD के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए लालू प्रसाद, जातीय जनगणना का भी प्रस्ताव पास
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आरजेडी के राष्टीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. दिल्ली के एनडीएमसी स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में इस बात की विधिवत घोषणा की गई. वह राष्ट्रीय अध्यक्ष नामांकन के साथ ही चुन लिए गए थे. लेकिन रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में उनको निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र जारी किया गया. पढ़ें पूरी खबर
अजब MP की गजब स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पताल में प्लास्टर की जगह डॉक्टरों ने कागज का गत्ता लगाकर बांध दी पट्टी
मध्य प्रदेश में भिंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां सड़क हादसे में घायल हुए एक शख्स के पैर में फ्रैक्चर होने पर कच्चा प्लास्टर लगाने की जगह कागज का गत्ता बांध कर पट्टी कर दी और उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामले पर कांग्रेस ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर
BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने विशेष समुदाय के आर्थिक बहिष्कार की अपील की, CM केजरीवाल को कहा अपशब्द
पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (BJP MP from West Delhi Parvesh Verma) ने हिंदू महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विवादित बयान दिया है. उन्होंने एक विशेष समुदाय के आर्थिक बहिष्कार करने की लोगों से अपील की है. साथ ही उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल को भी अपशब्द कहा. पढ़ें पूरी खबर