आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें'
1. प्रधानमंत्री फसलों की 35 विशेष किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए बड़े पैमाने पर जागरुकता फैलाने के मकसद से मंगलवार को 35 फसलों की विशेष किस्मों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि डिजिटल समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस' के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर
2. जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल होंगे, कन्हैया कुमार पर सस्पेंस बरकरार
गुजरात के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल होंगे. जिग्नेश वर्तमान में गुजरात विधानसभा में निर्दलीय विधायक हैं. जानकारी के मुताबिक जिग्नेश के साथ जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी कांग्रेस में शामिल होंगे. हालांकि, कन्हैया को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. बिहार की राजधानी पटना में सीपीआई प्रवक्ता ने कन्हैया के कांग्रेस में जाने की खबरों का खंडन किया है. पढ़ें पूरी खबर
3. टोक्यो ओलंपिक से लौटी महिला हॉकी टीम का भोपाल में सम्मान, जानिए कार्यक्रम
टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला हॉकी टीम को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिंटो हॉल में इन खिलाड़ियों को 31-31 लाख रुपये की राशि वितरित करेंगे. सोमवार को भारतीय महिला हॉकी टीम के सदस्य भोपाल पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर
4. आईपीएल : प्लेऑफ के लिए दिल्ली को केकेआर को देनी होगी मात, मुंबई के लिए करो या मरो की स्थिति
आईपीएल के 14 वें सीजन के लिए कल दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला केकेआर से होगा, जबकि दूसरे मैच में मुबंई के सामने पंजाब चुनौती पेश करेगी, जहां एक ओर दिल्ली केकेआर को हराकर प्लेआफ में जगह पक्की करना चाहेगी, तो वहीं खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस को पंजाब को हराकर जीत की राह पर लौटना ही होगा. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी
1. मोदी सरकार 5.03 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी, जानिए मकसद
राजस्व में कमी की भरपाई करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्ज लेने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में हुई राजस्व में कमी की भरपाई करने के लिए दूसरी छमाही में पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर
2. चक्रवाती तूफान 'गुलाब' ने मचाई तबाही, तेलंगाना और आंध्र में भारी बारिश, अलर्ट जारी
राजधानी हैदराबाद सहित तेलंगाना के कुछ हिस्सों में सोमवार को चक्रवाती तूफान गुलाब का प्रभाव देखने को मिला. हैदराबाद और आस-पास के जिलों में सोमवार सुबह भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की चेतावनी के मद्देनजर अधिकारियों ने हाई अलर्ट जारी किया है और बताया कि आगे भी बहुत भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार "दक्षिण ओडिशा और उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश पर गहरा दबाव 27 सितंबर को 5.30 बजे केंद्रित था, जिसके लगभग पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान कमजोर होकर डिप्रेशन में बदलने की संभावना है.' पढ़ें पूरी खबर
3. Bharat Bandh : कुंडली बॉर्डर पर किसान की मौत, कई सीमाओं से अवरोध हटे
भारत बंद को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा 'भारत बंद' सफल रहा. हमें किसानों और जनता का पूरा समर्थन मिला. अगर जनता को कुछ असुविधा हुई तो कोई बात नहीं, एक दिन उन किसानों के साथ एकजुटता में रहें जो पिछले 10 महीनों से धूप, गर्मी के तहत मुसीबतों (दिल्ली सीमा पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध) का सामना कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर
4. देश के हर नागरिक को मिलेगा डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान) की शुरुआत की. इस डिजिटल मिशन के तहत लोगों को डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा जिसमें उनका स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड दर्ज होगा. पढ़ें पूरी खबर
5. राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला सुरक्षित
दिल्ली हाई कोर्ट ने आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना की दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. पढ़ें पूरी खबर
6. लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने एनसीसी के महानिदेशक का पदभार संभाला
लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने एनसीसी के महानिदेशक का पदभार संभाला. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह को 1987 में पैराशूट रेजिमेंट में कमीशन प्रदान किया गया था. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला, भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून और एनसीसी के पूर्व छात्र होने के साथ-साथ उन्होंने वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, महू में हायर कमांड कोर्स और नई दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज कोर्स में भाग लिया. पढ़ें पूरी खबर
7. जनहित याचिका दाखिल करने वालों को अपना 'होमवर्क' करना चाहिए : उच्चतम न्यायालय
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि जनहित याचिका दाखिल करने वालों को अपना होमवर्क करना चाहिए. शीर्ष अदालत ने कहा कि नीति के मामले में कोई कमी दिखाने का दायित्व जनहित याचिका दाखिल करने वाले याचिकाकर्ता का है और इसके समर्थन में कुछ आंकड़ों और उदाहरणों को प्रस्तुत करना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर
8. भवानीपुर हंगामा : ममता सरकार ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी
पश्चिम बंगाल के भवानीपुर में 30 सितंबर को मतदान कराए जाने हैं. भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bhawanipore by election) को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि सांसद दिलीप घोष (BJP MP Dilip Dhosh) के साथ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की है. भवानीपुर में दिलीप घोष (Dilip Ghosh Bhawanipore) ने कहा है कि उनकी पिटाई की गई है. इस मामले में अब निर्वाचन आयोग ने ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है. तदनुसार राज्य सरकार ने घटना के वीडियो फुटेज के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट ईसीआई को भेज दी है. पढ़ें पूरी खबर
9. बांग्लादेश में आदिवासियों का हो रहा जबरन धर्मांतरण : चकमा संगठन
चकमा डेवलपमेंट फाउंडेशन ऑफ इंडिया की मानें तो चटगांव हिल्स के आसपास आदिवासियों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है. इस तररह के जबरन धर्मांतरण और बाद बाद खतरे की वजह से हजारों आदिवासी त्रिपुरी आबादी (जो त्रिपुरा से हैं) और बांग्लादेश के खगराचारी जिले (अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ) के विभिन्न गांवों में बस गए हैं. चकमा डेवलपमेंट फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और संस्थापक सुहास चकमा ने ईटीवी भारत के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा कि इस तरह के जबरन धर्मांतरण लंबे समय से चल रहा है. हमने संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पढ़ें पूरी खबर