नई दिल्ली : पुरुषों में जिस तरह श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है, वैसे ही महिलाओं में माता सीता का चरित्र सर्वोत्तम माना गया है. माता सीता महिलाओं के लिए एक आदर्श और प्रेरणा का प्रतीक है. राम कथाओं में सीता जी का विस्तार तो नहीं है, लेकिन उनके चरित्र में गहराई है. सीता दृढ़ निश्चय, संस्कार, आत्मविश्वास और समझदारी की मूरत हैं. वैसे तो उनका जीवन संघर्षपूर्ण रहा है, लेकिन उनके इस जीवन में आज की कामकाजी या घरेलू महिलाओं के लिए बेहतर और संतुलित जीवन के अनमोल सूत्र छिपे हैं.
पौराणिक कथा के अनुसार, मिथिला के राजा जनक की ज्येष्ठ पुत्री थीं सीता, जिन्हें 'जानकी' भी कहा जाता है. जिनका विवाह अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र श्रीराम से हुआ. विवाह के उपरांत माता सीता के जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव आये. उनका जीवन चुनौतियों से भरा रहा. जब श्रीराम को राज्याभिषेक के बदले 14 वर्ष का वनवास दिया गया तो सीता स्वयं ही उनके साथ वन गमन के लिए तैयार हो गईं. वन गमन के समय जब पति ने नीति की बात कहते हुए सीता जी को वन के अनेक दुखों, कष्टों का वर्णन करते हुए कहा कि सास-ससुर की सेवा ही स्त्री का परम कर्तव्य है. तब सीता ने अपने मधुर वाणी में 'पति सेवा' ही नारी का सबसे बड़ा कर्तव्य है कहकर श्रीराम को साथ ले चलने के लिए विवश कर दिया. जिस सीता ने कभी पलंग से जमीन पर पांव तक नहीं रखा था. वही सीता नंगे पांव जंगल की पथरीले और कंटीले रास्तों पर सहज ही चल रही थीं.
ये भी पढ़ें: Positive Bharat Podcast: शुक्रिया योद्धाओं, इंसानियत की मिसाल बने ये विशिष्ट नायक
वन में जब रावण ने अपनी माया से उनका हरण कर लिया, तब भी वे हताश और निराश नहीं हुईं. सीता जी मानसिक रूप से इतनी सबल थीं कि रावण की धमकियों और माया का प्रभाव उनके आत्मविश्वास के आगे नहीं टिक पाया. वे सत्य के साथ डटी रहीं, लेकिन अशोक वाटिका में रहने के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब माता सीता का विश्वास डगमगाने लगा, तब राम के दूत के रूप में लंका आए हनुमान ने उन्हें श्रीराम की मुद्रिका दी. हनुमान को देख पहले तो उन्हें इस बात का संदेह हुआ कि वानर सेना के साथ राम कैसे रावण से जीत सकेंगे तब हनुमान ने अपना विराट रूप दिखा उन्हें इस बात का विश्वास दिलाया कि वानर सेना में एक से एक विशालकाय और बलशाली वानर हैं, जिनके आगे रावण की सेना का कोई मुकाबला नहीं है.