चेन्नई :तमिलनाडु के चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने एक जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक व्यक्ति के बैग से आठ किलो सोना बरामद किया गया.
आरोपी दीलीप कुमार कोयंबटूर से चेन्नई पहुंचा था. जब उसके बैग की जांच की गई तो उसके बैग से स 8 किलों सोना बरामद किया गया. मामले में जांच की जा रही है. इसकी जानकारी आयकर विभाग को देदी गई है.