दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बैंक धोखाधड़ी : रक्षा बुलियन की निजी लॉकरों की तलाशी के बाद 430 केजी सोना, चांदी जब्त - ईडी की छापेमारी

ईडी ने पारेख एल्युमिनेक्स लिमिटेड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में आज रक्षा बुलियन एंड क्लासिक मार्बल्स से संबंधित 4 परिसरों में तलाशी अभियान समाप्त किया. इस छापेमारी में ईडी ने 430 किलोग्राम सोना और चांदी जब्त किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 14, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 6:07 PM IST

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को एक कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत एक सर्राफा कंपनी के गुप्त लॉकरों की तलाशी के बाद 47 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 431 किलोग्राम सोना और चांदी जब्त किया. संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पारेख एल्युमिनेक्स लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ मामले के सिलसिले में रक्षा बुलियन और क्लासिक मार्बल्स (Raksha Bullion and Classic Marbles) के चार परिसरों पर छापेमारी की गई. ये छापेमारी बुधवार को संपन्न हो गई है.

छापेमारी के दौरान सराफा कंपनी के परिसर से कुछ 'निजी लॉकरों' की चाबियां मिलीं. निजी लॉकरों की तलाशी लेने पर, यह पाया गया कि लॉकर का संचालन उचित मानदंडों का पालन किए बगैर किया जा रहा था. कोई केवाईसी का पालन नहीं किया गया था और ना ही परिसर में कोई सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. परिसर में 761 लॉकर थे, जिनमें से तीन रक्षा बुलियन के थे. उन्होंने बताया कि लॉकरों की जांच की गई तो उसमें से दो लॉकरों में 91.5 किलो सोना (बार) और 152 किलो चांदी मिली, जिसे जब्त कर लिया गया. बयान में कहा गया कि रक्षा सर्राफा के परिसर से अतिरिक्त 188 किलो चांदी भी जब्त की गई.

ईडी ने कहा कि जब्त किए गए सोने और चांदी का कुल मूल्य 47.76 करोड़ रुपये है. पारेख एल्युमिनेक्स लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला मार्च 2018 का है, जहां यह आरोप लगाया गया था कि कंपनी ने बैंकों को धोखा दिया और 2,296.58 करोड़ रुपये का ऋण लिया. ईडी ने दावा किया कि यह पैसा उसके बाद विभिन्न कंपनियों के माध्यम से लेयरिंग करके ले लिया गया. एजेंसी ने कहा, "असुरक्षित ऋण और निवेश प्रदान करने के संदर्भ में पैसा विभिन्न खातों में भेजा गया था. यह ऋण लेने का उद्देश्य नहीं था और इस तरह के लेनदेन के लिए कोई समझौता नहीं हुआ था. ईडी ने इससे पहले 2019 में इस मामले में 205 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की थी.

(पीटीआई)

Last Updated : Sep 14, 2022, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details