गया दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गया:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा गया पहुंच चुकी हैं. यहां से सीधे वो महाबोधि मंदिर जाएंगी. जहां से पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति गया जिले के पंचानपुर स्थित दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय भी जाएंगी. जहां वे सेंट्रल यूनिवर्सिटी के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. कार्यक्रम को लेकर यूनिवर्सिटी के प्रांगण में विशाल पंडाल बनाया गया है. इस पंडाल में लोगों का आना शुरू हो गया है. जिन लोगों को पास दिया गया है, वही लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें:President Bihar Visit: 'मेरा जीवन धन्य हो गया..', पटना साहिब गुरुद्वारा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मत्था टेका
महाबोधि मंदिर पहुंची राष्ट्रपति ः देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गया हवाई अड्डे से कड़ी सुरक्षा के बीच महाबोधि मंदिर पहुंची. जहां बीटीएमसी सचिव के द्वारा राष्ट्रपति को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. महाबोधि मंदिर के परिसर में विशेष पूजा अर्चना के लिए उनको ई-रिक्शा से कड़ी सुरक्षा में ले जाया गया. राष्ट्रपति के साथ बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर भी पहुंचे हैं.
कुछ ही देर में पहुंचेगीं सेंट्रल यूनिवर्सिटीः देश की राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. पंडाल के अंदर बड़ा सा मंच बनाया गया है, जहां पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, यूनिवर्सिटी के कुलपति कामेश्वर नाथ सिंह सहित कई लोग विराजमान होंगे. तीसरे दीक्षांत समारोह में कुल 1142 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी. इनमें 103 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा. गोल्ड मेडलिस्ट में 66 छात्राएं हैं. कार्यक्रम को लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन में काफी उत्साह है. प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम को लेकर पूरी ताकत झोंक दी गई है. यूनिवर्सिटी प्रांगण में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.
"साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंचानपुर टेकारी में आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी. उनके आगमन को लेकर गया एयरपोर्ट से बोधगया और टेकारी तक सड़क किनारे बैरिकेडिंग करा दिया गया है. गया प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर रखा गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे"- डॉ. त्यागराजन एसएम, डीएम, गया
सबसे पहले महाबोधि मंदिर जाएंगी राष्ट्रपति: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गया पहुंचने के बाद सबसे पहले बोधगया जाएंगी. जहां वह महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध को नमन करेंगी. बोधगया में महाबोधि मंदिर के बाद वह पंचानपुर के लिए रवाना होंगी, जहां दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी.
चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को देखते हुए जिला पदाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम ने गुरुवार को बोधगया पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई. स्क्वायड डॉग से भी पूरे एरिया की जांच की गई है. राष्ट्रपति के आने के मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से पुख्ता किया जा रहा है. जहां चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं सड़क मार्ग में बैैरेकेडिंग भी हो रही है.
8:45 से 12:00 तक मंदिर में प्रवेश पर रोक:गया डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को देखते हुए सुरक्षा और प्रोटोकॉल के तहत सुबह 8.45 बजे आम लोगों का महाबोधि मंदिर में प्रवेश रोका जाएगा, जो उनके वापस लौटने तक जारी रहेगा. वे लगभग 30 मिनट तक महाबोधि मंदिर परिसर में रहेंगी. 12:30 बजे दोपहर के बाद महाबोधि मंदिर आम जनता के लिए प्रवेश करने के लिए खोल दिया जाएगा. जिला पदाधिकारी ने बताया कि यह खुशी की बात है कि राष्ट्रपति गया आ रही हैं. वहीं उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था समेत सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं.
तीन दिनों के बिहार दौरे पर राष्ट्रपति:बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय बिहार दौरे पर पटना आईं हैं. पहले दिन उन्होंने चौथे कृषि रोड मैप का शुभारंभ किया. पटना स्थित पटना साहिब गुरुद्वारा में राष्ट्रपति ने मत्था टेका था. वहीं दूसरे दिन राष्ट्रपति मोतिहारी दौरे पर गईं. जहां उन्होंने महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. दोनों कार्यक्रम में उनके साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे.