दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यशोदा अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा, डॉ. सत्येंद्र मिश्रा की हालत स्थिर

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. सत्येंद्र मिश्रा जो खुद अस्पताल में भर्ती कोरोना रोगियों को ठीक करने में संक्रमित हो गए. उनका इलाज अब हैदराबाद में शुरू हुआ है. उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. साथ ही उनका फिर से परीक्षण किया जाएगा.

By

Published : Apr 21, 2021, 6:35 PM IST

Satyendra
Satyendra

हैदराबाद : अस्पताल में इलाज करा रहे डॉ. सत्येंद्र मिश्रा के बारे में डॉक्टरों ने फैसला किया है कि उनके स्वास्थ्य पर चार से पांच दिनों तक विशेष नजर रखी जाएगी. उसके बाद सीटी स्कैन के बाद की स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर 15 दिनों के बाद ईसीएमओ किया जाएगा. सभी ने डॉ. सत्येंद्र के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है.

डॉ. सत्येंद्र मिश्रा जो पिछले एक साल से कोविड रोगियों का इलाज कर रहे थे, स्वयं कोरोना संक्रमित हो गए हैं. संक्रमण इतना बढ़ गया है कि डॉ. सत्येंद्र के फेफड़े 80 प्रतिशत तक संक्रमित हैं. उसकी हालत बिगड़ती देख उसके साथियों ने उनके बेहतर इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई थी.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र : नासिक में ऑक्सीजन लीकेज से 22 लोगों की मौत, पीएम ने जताया शोक

इसके बाद उन्हें ग्रीन कॉरिडोर द्वारा सागर से भोपाल ले जाया गया फिर एयर एंबुलेंस उन्हें हैदराबाद ले जाया गया है. जहां डॉ. सत्येंद्र मिश्रा का इलाज शुरू हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details