नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक महिला पहलवान के बयान सोमवार दर्ज किए गए हैं. सोमवार को 161 के तहत महिला पहलवान के बयान दर्ज किए गए हैं. बृजभूषण और एक कोच के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई हैं. अन्य महिला पहलवानों के बयान भी जल्द ही दर्ज कराए जाएंगे. दिल्ली पुलिस इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह को भी जांच के लिए जल्द ही बुला सकती है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं. इनमें से एक पोक्सो एक्ट के तहत भी दर्ज की गई है. एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानाें ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.