दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 Summit : दिल्ली पुलिस ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल, पुख्ता की सुरक्षा व्यवस्था - जांची पुख्ता सुरक्षा

G20 समिट (G20 Summit) की तैयारी राजधानी में जोरों पर है. सिक्योरिटी को लेकर आज राजधानी के मुख्य इलाकों में जहां फुल ड्रेस रिहर्सल की गई, वहीं गाड़ियों और आसपास के इलाकों की भी सघन चेकिंग की गई. सुरक्षा टीमें और स्निफर डॉग्स इसमें लगे हैं.

G20 Summit
दिल्ली जी20 समिट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 9:00 PM IST

देखिए वीडियो

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के मद्देनजर शनिवार को पूरी वर्दी में अभ्यास किया. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों से आए कार के काफिलों को सुरक्षा प्रदान करते हुए अन्य स्थानों तक पहुंचाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

यह अभ्यास सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक, अपराह्न साढ़े चार बजे से शाम छह बजे तक और शाम सात बजे से फिर चला. अभ्यास के दौरान यातायात प्रभावित हुआ, हालांकि लोगों को मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई थी.

दरअसल लगातार गाड़ियां जी समिट के लिए आ रही हैं उनकी चेकिंग की जा रही है जिसके लिए सिक्योरिटी और स्निफर डॉग्स बाकायदा सुरक्षा पुख्ता कर रहे हैं.

रिहर्सल से पहले अधिकारियों के मुताबिक, कार के काफिलों को विभिन्न जगहों पर सुरक्षित पहुंचाने के अभ्यास के दौरान सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, सरदार पटेल मार्ग-कौटिल्य मार्ग, गोल मेथी गोलचक्कर, मानसिंह रोड गोलचक्कर, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, भैरों मार्ग-रिंग रोड, सत्य मार्ग/शांतिपथ गोलचक्कर, जनपथ-कर्तव्यपथ, बाराखंभा रोड रेड लाइट, टॉल्स्टॉय मार्ग और विवेकानंद मार्ग आदि पर यातायात प्रभावित रहेगा.

पुलिस ने कहा कि लोगों को इन मार्गों पर सामान्य से अधिक यातायात मिल सकता है, इसलिए उन्हें यात्रा की पहले से विस्तृत योजना बनाने और निर्दिष्ट समय में इन मार्गों का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details