नई दिल्ली :दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है. इस मामले पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि विपक्ष ने लोगों को जानबूझकर पटाखे जलाने के लिये उकसाया, जिससे हवा की गुणवत्ता खराब हुई है. उनका कहना है कि पराली की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है, जो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) स्तर को बढ़ा रही है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा चलाए गए अभियानों का असर दिल्ली के बेस पॉल्युशन पर देखने को मिला. पूरे अक्टूबर में बीते सालों की तुलना में प्रदूषण का स्तर सीमित रहा, लेकिन बीते तीन दिन में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है. कुछ लोगों ने जानबूझकर पटाखे जलाएं. वहीं. पराली की घटनाएं जो पिछले दिनों 1000 तक थी, अब 3500 तक पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अधिकतर लोगों ने पटाखे नहीं जलाए.