दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कामाख्या मंदिर में की पूजा अर्चना

गुवाहाटी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कामाख्या देवी की पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे. इससे पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के किमिन में सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 12 सामरिक सड़कों का लोकार्पण किया.

By

Published : Jun 18, 2021, 1:45 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 4:23 PM IST

राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

गुवाहाटी :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) आज (शुक्रवार) कामाख्या देवी की पूजा अर्चना (prayers at Kamakhya temple) के लिए गुवाहाटी (Guwahati) पहुंचे.

कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) को रोकने के लिए पाबंदी लागू होने के कारण मंदिर फिलहाल बंद चल रहा है, जिसके चलते राजनाथ सिंह ने मुख्य द्वार के बाहर से ही प्रार्थना की. सिंह के साथ मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) भी मंदिर गए और उन्होंने भी पूजा अर्चना की.

कामाख्या मंदिर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

बता दें कि रक्षा मंत्री (Defence Minister) बृहस्पतिवार की शाम को यहां पहुंचे. इससे पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के किमिन में सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 12 सामरिक सड़कों का लोकार्पण किया.

पढ़ें-आस्था और विश्वास के साथ गड़बड़ी नहीं कर सकता राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट : लल्लू सिंह

इसके बाद रक्षा मंत्री ने राजभवन में रात्रि विश्राम किया, जहां राज्यपाल जगदीश मुखी ने उनके सम्मान में रात्रि भोज आयोजित किया. इस भोज में सरमा, पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी भी मौजूद थे.

नई दिल्ली रवाना होने से पहले राजनाथ सिंह का सारुसजई स्टेडियम में डीआरडीओ द्वारा निर्मित कोविड अस्पताल जाने का भी कार्यक्रम है.

(भाषा)

Last Updated : Jun 18, 2021, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details