नई दिल्ली :बिहार समेत देश के कई इलाकों में जारी हंगामे पर कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने योजना को युवाओं के लिए काफी अच्छा बताया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं से शांति की अपील की है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर फैसला युवाओं के भविष्य के लिहाज से हुआ है. युवा सेना में भर्ती की तैयारी करें. सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 2 साल में सेना में युवाओं को भर्ती होने का अवसर नहीं मिल पाया था. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने अग्नि वीरों की भर्ती की आयु सीमा को इस बार बढ़ाकर 21-23 साल कर दिया है. यह एक बार की छूट है. इससे बहुत से नौजवानों को अग्नि वीर बनने की पात्रता मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रही है. मैं सभी नौजवानों से अपील करता हूं कि वे सेना में भर्ती होने की तैयारी करें.
जनरल वीके सिंह की प्रतिक्रिया
अग्निपथ योजना को लेकर मचे बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने आरोप लगाया है कि योजना में कुछ गलत नहीं है और विपक्ष द्वारा जानबूझकर विवाद पैदा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस योजना से बेरोजगारी की समस्या का समाधान किया जाएगा. नागपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात हुए सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष ईडी और 'अग्निपथ' के दो मुद्दों पर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि उनके लिए कोई मुद्दा नहीं बचा था.
'अमेरिका-ब्रिटेन-रूस की सेनाओं की तर्ज पर है अग्निपथ योजना'
अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन पर रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि यह योजना युवाओं के हित में है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, और चीन की तर्ज पर अब भारत में भी सेना में बदलाव किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में एक मजबूत सेना उभर कर खड़ी होगी. इन सभी देशों के सैन्य अधिकारियों के साथ मिलकर किए अभ्यास के बाद लिए गए सर्वोत्तम फैसलों को भारत में प्रयोग किया जा रहा है.
सरकार गुरिल्लाओं के लिए बना रही विशेष योजनाः नैनीताल पहुंचे रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि अग्निपथ योजना में सैनिकों के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होगा. पूर्व की भांति सभी सैनिकों को पेंशन व अन्य सुविधा सरकार की ओर से दी जाएगी. सरकार के इस फैसले से देश में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी पर लगाम लगेगी और पहले से अधिक कुशल सेना का गठन होगा. अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार गुरिल्लाओं के लिए भी विशेष योजना बना रही है. जिससे गुरिल्ला युद्ध में सम्मिलित लोगों को भी फायदा मिलेगा.
विपक्ष फैला रहा भ्रम, तभी देश में हो रहा आंदोलनः उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है. जिस वजह से आज देश में आंदोलन की स्थिति बनी है. युवा भ्रमित होकर सार्वजनिक व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. विपक्ष की घबराहट के चलते इस तरह का प्रोपेगेंडा खड़ा किया गया है. विपक्ष की ओर से सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.