मुरादाबाद: डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकेडमी के 86वें दीक्षांत समारोह में पासिंग आउट परेड में यूपी पुलिस की डिप्टी एसपी अपेक्षा निम्बाडिया अपने पिता को सैल्यूट करती दिख रही हैं. उनके पिता आईटीबीपी डीआईजी एपीएस निम्बाडिया हैं. पिता ने भी बेटी को सैल्यूट किया. उन्होंने अपनी बेटी को ट्रेनिंग पूरी करने पर आशीर्वाद भी दिया.
इस फोटो को इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. आईटीबीपी ने इसके साथ लिखा है, 'गौरवांवित पिता को गौरवांवित बेटी का सलाम'. जानकारी के मुताबिक, अपेक्षा ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा से फर्स्ट क्लास में बीटेक पास किया है. साल 2018 में उन्होंने नेट जेआरएफ भी पास किया. अपेक्षा के दादा वनी सिंह जाट रेजीमेंट से ऑनरेरी कैप्टन पद से रिटायर हुए थे. उनकी फैमिली मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से ताल्लुकात रखती है.