दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान: डूंगरपुर में तलवार से चचेरी बहन का सिर धड़ से किया अलग, अंधविश्वास बना कारण

राजस्थान के डूंगरपुर में आस्था की आड़ में अंधविश्वास ने एक 9 वर्षीय बच्ची की जान ले ली. रविवार को माताजी का भाव आना बताकर किशोरी ने तलवार से चचेरी बहन की गर्दन काट दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Sister attacked with sword in Dungarpur
चचेरी बहन का सिर धड़ से किया अलग

By

Published : Aug 1, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 8:39 PM IST

डूंगरपुर.आस्था पर अंधविश्वास के हावी होने का घटनाक्रम सामने आया है. पुलिस के मुताबिक राजस्थान के डूंगरपुर जिले के चीतरी थानांतर्गत झिंझवा फला गांव में रविवार रात दशा माता व्रत पर्व के दौरान माताजी का भाव आना बताते हुए एक 15 साल की किशोरी ने तलवार लेकर जमकर उत्पात मचाया. वहीं, सोई हुई अपनी 9 वर्षीय चचेरी बहन पर तलवार से ताबड़तोड़ वार करते हुए उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी. घटना के बाद से गांव में भय और आक्रोश व्याप्त हो गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

थानाधिकारी गोविंद सिंह ने अनुसार चीतरी झिंझवा फला में शंकर पुत्र रामजी डेण्डोर के घर पर हरियाली अमावस्या के दिन से दशामाता की प्रतिमा स्थापना कर रोजाना सुबह शाम पूजा अर्चना चल रही है. रात्रि में दशामाता का पर्चा आना बताया जाता है. इसलिए आसपास के सभी लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. रविवार रात को भी रोज की तरह दशा माता की पूजा आरती का कार्यक्रम रात 8 बजे से शुरू हुआ और देर रात तक चलता रहा. इसी दौरान शंकर की 15 साल की पुत्री हाथों में नंगी तलवार लेकर माता का पर्चा आना बताते हुए लोगों से कहने लगी कि मैं सबको मार डालूंगी. यह कहते हुए तलवार लेकर घर आंगन में दौड़ने लगी.

चचेरी बहन का सिर धड़ से किया अलग

पढ़ें- तंत्र-मंत्र के लिए जलती चिता से बुजुर्ग का सिर काटकर निकाला, आरोपी हिरासत में

शंकर और उसके बड़े भाई सुरेश ने किशोरी को पकड़ने की कोशिश की तो दोनों पर तलवार से वार किया. इससे दोनों को हल्की चोटें आई. उसके बाद परिवार के लोग इधर-उधर भागने लगे. लेकिन उसी घर में सुरेश की पुत्री वर्षा (7) अंदर सोई हुई थी. किशोरी उसके पास गई और उसे घसीटते हुए मकान के दूसरे हिस्से में ले जाकर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर गर्दन धड़ से अलग कर दी. इसके बाद भी उसका जुनून नहीं थमा और बच्ची के मृत शरीर पर लगातार वार करती रही.

घर से भागे परिवारजनों को जब अपने साथ वर्षा के नहीं होने की भनक लगी तब वह भागते हुए घर आए, तब तक वर्षा की मौत हो चुकी थी. परिवार के लोगों ने घेरा डाल किशोरी को पकड़ा. इसके बाद उसी घटना क्रम के दौरान शंकर की दूसरी पुत्री को भी भाव आना बताया गया. घटना की खबर पाकर चीतरी थानाधिकारी गोविन्दसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. सोमवार सुबह बांसवाड़ा से विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौके पर पहुंची. मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

Last Updated : Aug 1, 2022, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details