हैदराबाद : पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके वह रोज नए हथकंडे अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं. खासकर सोशल मीडिया के सहारे ये लोगों को शिकार बना रहे हैं. साइबर अपराधी कुछ लिंक भेजकर उन्हें खोलने के लिए कह रहे हैं, विज्ञापन दे रहे हैं कि आकर्षक उपहार आपके हैं. हाल ही में ऐसी ही एक घटना हैदराबाद में हुई.
रेटिंग देकर पैसा कमाने का दिया लालच :इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करने को लेकर साइबर अपराधियों ने एक महिला से 1.10 करोड़ रुपये वसूले. उन्होंने उसे यह कहकर बरगलाया कि अगर वह रेटिंग देगी तो वह घर पर रोजी-रोटी कमा सकती है.
पुलिस और पीड़िता के मुताबिक, हैदराबाद के पीरांचेरुवु में रहने वाली एक सॉफ्टवेयर कर्मचारी को हाल ही में टेलीग्राम पर एक मैसेज मिला. मैसेज में कहा गया कि आपका फोन नंबर उनके रिक्रूटमेंट पार्टनर के जरिए पता चला है... रेटिंग और रिव्यू देकर आप इनकम हासिल कर सकती हैं.
मैसेज में एक टेलीग्राम ग्रुप लिंक भी था. उस पर क्लिक करने के बाद उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया. इसी क्रम में एक व्यक्ति ने टेलीग्राम पर मैसेज भेजकर इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा बताए गए पेज पर कमेंट करने को कहा. उसके मुताबिक, पीड़िता ने कमेंट किए और स्क्रीनशॉट भेजे. पहला काम पूरा होते ही एक अन्य व्यक्ति ने फोन कर कहा कि अगर बैंक खाते की जानकारी भेज दी जाए तो पैसा जमा हो जाएगा. इसके बद कुछ पैसे बैंक खाते में जमा भी करा दिए.