दिल्ली

delhi

आषाढ़ी एकादशी पर शिरडी साईं बाबा मंदिर में जुटी भक्तों की भीड़, बंटी 10 टन खिचड़ी

By

Published : Jul 10, 2022, 10:54 PM IST

शिरडी साईं बाबा मंदिर में रविवार को आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर भारी संख्या में भक्त जुटे. इस दौरान मंदिर के प्रसादालय में 10 टन साबूदाना खिचड़ी वितरित की गई.

10 tons sabudana khichdi made shirdi sai baba mandir
शिरडी साईं बाबा मंदिर 10 टन साबूदाना खिचड़ी बंटी

शिरडी:महाराष्ट्र के शिरडी साईं बाबा मंदिर में वैसे तो हमेशा ही भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन रविवार को आषाढ़ी एकादशी के मौके पर यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटी. इस विशेष मौके पर शिरडी साईं बाबा की समाधि स्थान पर भगवान विट्ठल की मूर्ती रखे जाने के साथ साईं बाबा की मूर्ति पर तुलसी की माला चढ़ाई गई. इसके साथ ही श्री साईं प्रसादालय में भक्तों में 10 टन साबूदाना खिचड़ी का प्रसाद भी वितरित किया गया.

आषाढ़ी एकादशी पर शिरडी साईं बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़

बता दें कि महाराष्ट्र के पंढारपुर में भगवान विट्ठल का दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटती है. वहीं जो लोग श्री साईं बाबा को भगवान विट्ठल का रूप मानते हैं वह आज शिरडी साईं बाबा मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं जिसके चलते भक्तों के लिए यहां भी विशेष व्यवस्था की जाती है. इस अवसर पर मंदिर प्रशासन द्वारा विशेष साज सज्जा भी की जाती है.

यह भी पढ़ें-अब केदारनाथ मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, ये है कारण

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details