फतेहपुर : टमाटर समेत अन्य सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. इससे चोरों ने भी अपना पैटर्न बदल लिया है. कभी सोने-चांदी और रुपये चुराने वाले चोर अब सब्जियां चुराने लगे हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. फतेहपुर में भी एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बुधवार की तड़के चोरों ने सब्जी व्यापारी के यहां से टमाटर, अदरक और लहसुन चुरा लिए. इसके बाद इन्हें बेचने लगे. वे कम कीमत पर इन्हें बेच रहे थे. शक होने पर व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
तड़के चोरी हो गईं सब्जियां :मामला औंग बाजार का है. यहां पर सब्जी व्यापारी रामजी एवं नईम की दुकान है. दोनों दिन में सब्जी की दुकान लगाते हैं. रात में सभी सब्जियां आढ़त में ही रखकर घर चले जाते हैं. व्यापारियों की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार बुधवार की तड़के किसी ने उनकी आढ़त से 25 किलो टमाटर, 30 किलो लहसुन, 25 किलो अदरक और हरी मिर्च उठा ले गए. बुधवार की सुबह जब व्यापारी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो सब्जियां गायब थीं. दुकानों से इस तरह सब्जी चोरी की घटना से आसपास के दुकानदार भी परेशान हो गए. व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें :नारियल नहीं भाजपा वाले अब टमाटर फोड़कर करेंगे सड़कों का उद्घाटन- अखिलेश