कौशांबी :जिले के करारी इलाके के एक गांव में पड़ोसी महिला ने किशोरी पर कपड़े चुराने का आरोप लगा दिया. इससे आहत किशोरी ने मंगलवार की सुबह आत्महत्या कर ली. उसकी लाश घर में मिली. घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
किशोरी को कर रहे थे परेशान :अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि घटना करारी थाना क्षेत्र के अड़हारा गांव की है. गांव का रहने वाला नकुल खेती-किसानी करता है. 7 साल पहले उसकी पहली पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद नकुल ने दूसरी शादी कर ली. पहली पत्नी की बेटी अनामिका भी साथ ही रहती थी. नकुल उसका सौतेला पिता था. 14 वर्षीय अनामिका पढ़ने-लिखने में बहुत तेज थी. आरोप है कि मां के जाने के बाद सौतेला पिता और सौतेली मां उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करते थे.