दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Crane Collapse In Temple: मंदिर उत्सव के दौरान पलट गई क्रेन, चार लोगों की मौत, कई अन्य घायल - तमिलनाडु की खबरें

तमिलनाडु में अराक्कोनम के कीलवीथी मंदिर में रविवार को एक मंदिर उत्सव समारोह के दौरान एक क्रेन गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार क्रेन के इस्तेमाल की अनुमति नहीं थी, इसलिए क्रेन संचालक को हिरासत में ले लिया गया है.

Crane overturned during temple festival
मंदिर उत्सव के दौरान पलट गई क्रेन

By

Published : Jan 23, 2023, 6:12 PM IST

मंदिर उत्सव के दौरान पलट गई क्रेन

रानीपेट: तमिलनाडु के द्रौपदी अम्मन और मोंडी अम्मन के प्राचीन मंदिर कीलावीथी गांव, अरकोनम में स्थित हैं. इन मंदिरों में हर साल पोंगल के 8वें दिन 'माइलेरु' नामक त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में रविवार 22 जनवरी को माइलेरू उत्सव जोर-शोर से मनाया गया. रात में भक्त देवी को माला चढ़ाने के लिए पीठ पर भाला चुभोकर और क्रेन पर लटककर अपनी मनोकामना पूरी करने की मन्नत मांगते हैं. लेकिन रविवार रात करीब 8.30 बजे त्योहार में कार्यक्रम के दौरान अचानक क्रेन पलट गई.

क्रेन पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान 40 वर्षीय भूबलान, 16 वर्षीय ज्योतिबाबू और 39 वर्षीय मुथुकुमार शामिल हैं. इनके साथ ही कई अन्य लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान सोमवार को तिरुवल्लूर अस्पताल में 85 वर्षीय चिन्नास्वामी की भी मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय सूर्या, 25 वर्षीय गजेंद्रन, 16 वर्षीय हेमंत कुमार, 25 वर्षयी अरुण कुमार, 23 वर्षीय काथिरावन और 45 वर्षीय अरुणाचलम गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पढ़ें:Gender Change : शाहजहांपुर में शहीद की दिव्यांग प्रपौत्री सरिता बनी शरद सिंह, बोली-बचपन का सपना हुआ पूरा

उन्हें चेन्नई के जिला सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. नेमिली पुलिस और राजस्व अधिकारी इस दर्दनाक हादसे की जांच कर रहे हैं. अब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. रानीपेट कलेक्टर भास्कर पांडियन ने कहा कि इस त्योहार के दौरान क्रेन के इस्तेमाल की अनुमति नहीं थी, लेकिन फिर भी इसका इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने क्रेन संचालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details