अगरतला: त्रिपुरा के स्थानीय निकाय चुनाव में विपक्षी सीपीआईएम पार्टी (CPIM) ने भाजपा पर हिंसा करने उम्मीदवारों को डराने और उन पर हमला करने का आरोप लगाया है. माकपा की की पश्चिमी जिला कमेटी ने भाजपा विधायकों और राज्य सरकार के मंत्रियों पर निकाय चुनाव में वाम मोर्चा के उम्मीद्वारों पर नामांकन वापसी का दबाव बनाने का आरोप लागाया है.
सीपीआईएम के अनुसार सरकार समर्थित विधायक उसके उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं, उनके घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. राज्य सरकार के मंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके उम्मीवारों को नामांकन वापसी के लिए मजबूर किया जा रहा है. जिले के वार्ड संख्या 14, 15,16 और 43 के उम्मीद्वारों ने भाजपा के दबाव में ही अपना नामांकन वापस लिया है.
राज्य सरकार के मंत्री भी इस मामले में शामिल हैं. वे अपने संवैधानिक जिम्मेदारियों से खूद को बचा नहीं सकते. सीपीआईएम ने बयान जारी कर कहा है कि वार्ड नंबर 48 के उम्मीद्वार के प्रस्तावक निबीर चक्रवर्ती पर भाजपा के लोगों ने जानलेवा हमला किया. हमले का मुख्य उद्देश्य उम्मीद्वार को डराना और दहशत फैलाना था.